रांची: राजधानी स्थित डीएसपीएमयू के यूनिवर्सिटी क्लिनिक से जुड़े मामले में ईटीवी भारत द्वारा एक दिन पहले ही खबर दिखाई गई थी. खबर दिखाए जाने के एक दिन बाद ही बंद पड़े इस क्लिनिक को खोल दिया गया
दरअसल, रांची स्थित डीएसपीएमयू यूनिवर्सिटी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कुछ दिन पहले ही यूनिवर्सिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन के चंद दिनों बाद ही इस क्लिनिक में ताला जड़ दिया गया. जिससे इसका फायदा विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा था. क्लिनिक विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप के लिए खोला गया है. इससे संबंधित खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया और मामले को वीसी एसएन मुंडा के साथ-साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी संज्ञान में दिया.
ये भी पढे़ं- चतरा में भूख से मौत मामले पर कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज, झारखंड के अव्वल रहने पर दी बधाई
खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद ही खबर का असर दिखा. यूनिवर्सिटी क्लिनिक के ताले खोल दिए गए हैं और समय पर नर्स भी यहां उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, बताया जा रहा कि 1 बजे से 3 बजे तक नियमित रूप से अब यहां चिकित्सक भी बैठेंगे. इसका भरोसा वीसी एसएन मुंडा ने ईटीवी भारत की टीम को दिलाया है. वहीं विद्यार्थियों ने इस पहल को लेकर ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.