रांची: 8 दिसंबर को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट का चुनाव होना है. इस चुनाव में शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधियों का मतदान होना है. 8 दिसंबर को 2 शिक्षक प्रतिनिधि और एक कर्मचारी के लिए मतदान होंगे. 126 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं, डीएसपीएमयू के सीनेट के लिए कई विधायक बतौर सदस्य मनोनीत कर दिए गए हैं. इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई.
कई विधायक मनोनीत
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट का गठन हो चुका है. 8 दिसंबर को 2 शिक्षक प्रतिनिधि और एक कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए 126 मतदाता मतदान करेंगे, जबकि मनोनीत सदस्यों को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. इनमें तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, रामगढ़ विधायक ममता देवी, दुमका विधायक बसंत सोरेन, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, रांची विधायक सीपी सिंह को डीएसपीएमयू सीनेट का मनोनीत सदस्य बनाया गया है. इनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर मुहर लगा दी गई है. वहीं, 8 दिसंबर को होने वाले सीनेट चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें: अन्नदाता सड़कों पर धरना दे रहे हैं, 'झूठ' टीवी पर भाषण: राहुल गांधी
8 दिसंबर को मतदान
3 दिसंबर को नामांकन फॉर्म दिए जाएंगे. 4 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी. 5 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी की तिथि तय की गई है. छह दिसंबर को अंतिम सूची प्रत्याशियों की जारी कर दी जाएगी और 8 दिसंबर को मतदान होगा. जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर को ही मतगणना भी कर दी जाएगी.