रांची: झारखंड पुलिस के डीएसपी राम समद पर लगे गंभीर आरोपों पर सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने जांच कर रिपोर्ट की मांग की है. एसआईआरबी (वन) दुमका में तैनात और दुमका में साइबर थाने में प्रतिनियुक्त डीएसपी राम समद के खिलाफ उनकी पत्नी ने दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया था.
पत्नी ने लगाई थी गुहार
डीएसपी की पत्नी ने इस संबंध में रांची के लालपुर थाना में और रांची सिविल कोर्ट में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. डीएसपी की पत्नी ने पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि राम समद पद का दुरुपयोग कर जांच में बाधा उत्पन कर रहे हैं. साथ ही समझौता करने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र से चेक बुक की चोरी, सहिया गिरफ्तार
जांच कर मुख्यालय को दें रिपोर्ट
राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने डीएसपी की पत्नी की ओर से परिवाद मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया है. आईजी ने इस संबंध में सीआईडी मुख्यालय को पत्र लिखा. पत्र लिख डीएसपी की पत्नी की शिकायत के तमाम बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन की मांग सीआईडी मुख्यालय से की गई है.
ये भी पढ़ें- लातेहार में संवेदक के मुंशी को मारी गोली, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम
एसपी मनोज रतन को जांच का जिम्मा
डीएसपी पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा एसपी सीआईडी मनोज रतन चोथे को दिया गया है. सीआईडी एडीजी ने जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट करने का आदेश सीआईडी एसपी को दिया है.