ETV Bharat / city

DSP पर अवैध संबंध का आरोप, सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट

एसआईआरबी (वन) दुमका में तैनात और दुमका में साइबर थाने में प्रतिनियुक्त डीएसपी राम समद पर पत्नी ने लगाया है दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप. इस मामले पर सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने जांच कर रिपोर्ट की मांग की है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:12 AM IST

रांची: झारखंड पुलिस के डीएसपी राम समद पर लगे गंभीर आरोपों पर सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने जांच कर रिपोर्ट की मांग की है. एसआईआरबी (वन) दुमका में तैनात और दुमका में साइबर थाने में प्रतिनियुक्त डीएसपी राम समद के खिलाफ उनकी पत्नी ने दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया था.

पत्नी ने लगाई थी गुहार
डीएसपी की पत्नी ने इस संबंध में रांची के लालपुर थाना में और रांची सिविल कोर्ट में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. डीएसपी की पत्नी ने पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि राम समद पद का दुरुपयोग कर जांच में बाधा उत्पन कर रहे हैं. साथ ही समझौता करने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र से चेक बुक की चोरी, सहिया गिरफ्तार

जांच कर मुख्यालय को दें रिपोर्ट
राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने डीएसपी की पत्नी की ओर से परिवाद मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया है. आईजी ने इस संबंध में सीआईडी मुख्यालय को पत्र लिखा. पत्र लिख डीएसपी की पत्नी की शिकायत के तमाम बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन की मांग सीआईडी मुख्यालय से की गई है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में संवेदक के मुंशी को मारी गोली, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

एसपी मनोज रतन को जांच का जिम्मा
डीएसपी पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा एसपी सीआईडी मनोज रतन चोथे को दिया गया है. सीआईडी एडीजी ने जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट करने का आदेश सीआईडी एसपी को दिया है.

रांची: झारखंड पुलिस के डीएसपी राम समद पर लगे गंभीर आरोपों पर सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने जांच कर रिपोर्ट की मांग की है. एसआईआरबी (वन) दुमका में तैनात और दुमका में साइबर थाने में प्रतिनियुक्त डीएसपी राम समद के खिलाफ उनकी पत्नी ने दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया था.

पत्नी ने लगाई थी गुहार
डीएसपी की पत्नी ने इस संबंध में रांची के लालपुर थाना में और रांची सिविल कोर्ट में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. डीएसपी की पत्नी ने पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि राम समद पद का दुरुपयोग कर जांच में बाधा उत्पन कर रहे हैं. साथ ही समझौता करने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र से चेक बुक की चोरी, सहिया गिरफ्तार

जांच कर मुख्यालय को दें रिपोर्ट
राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने डीएसपी की पत्नी की ओर से परिवाद मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया है. आईजी ने इस संबंध में सीआईडी मुख्यालय को पत्र लिखा. पत्र लिख डीएसपी की पत्नी की शिकायत के तमाम बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन की मांग सीआईडी मुख्यालय से की गई है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में संवेदक के मुंशी को मारी गोली, लेवी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम

एसपी मनोज रतन को जांच का जिम्मा
डीएसपी पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा एसपी सीआईडी मनोज रतन चोथे को दिया गया है. सीआईडी एडीजी ने जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट करने का आदेश सीआईडी एसपी को दिया है.

Intro:डीएसपी पर अवैध संबंध का आरोप, सीआईडी से मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
रांची।
झारखंड पुलिस के डीएसपी राम समद पर लगे गंभीर आरोपों पर सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने जांच कर रिपोर्ट की मांग की है। एसआईआरबी (वन) दुमका में तैनात व दुमका में साइबर थाने में प्रतिनियुक्त डीएसपी राम समद के खिलाफ उनकी पत्नी ने दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया था।

पत्नी ने लगाई थी गुहार

डीएसपी की पत्नी ने इस संबंध में रांची के लालपुर थाना में और रांची सिविल कोर्ट में एफआईआर भी दर्ज करायी थी। डीएसपी की पत्नी ने पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि राम समद पद का दुरूपयोग कर जांच में बाधा उत्पन कर रहे हैं। साथ ही समझौता करने के लिए भी दबाव डाला जा रहा है।

जांच कर मुख्यालय को दें रिपोर्ट

राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने डीएसपी की पत्नी के द्वारा परिवाद मिलने के बाद इसे गंभीरता से लिया है। आईजी ने इस संबंध में सीआईडी मुख्यालय को पत्र लिखा। पत्र लिख डीएसपी की पत्नी की शिकायत के तमाम बिंदूओं पर जांच कर प्रतिवेदन की मांग सीआईडी मुख्यालय से की गई है।

एसपी मनोज रतन को जांच का जिम्मा

डीएसपी पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा एसपी सीआईडी मनोज रतन चोथे को दिया गया है। सीआईडी एडीजी ने जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट करने का आदेश सीआईडी एसपी को दिया है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.