ETV Bharat / city

डीएसपी प्रभात कुमार ने किया केली बंगला का निरीक्षण, बिना मंजूरी लालू से मुलाकात मामले में सुरक्षाकर्मियों को नोटिस - डीएसपी प्रभात कुमार

रांची रिम्स के केली बंगले में स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिना अनुमति एक प्रशंसक के मिलने की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसको लेकर शनिवार को डीएसपी प्रभात कुमार ने केली बंगले का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना प्रशासन की मंजूरी लालू से मुलाकात मामले में सुरक्षाकर्मियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

DSP Prabhat Kumar inspects Kelly Bungalow
लालू यादव
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:33 AM IST

रांची: रिम्स के केली बंगलो में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव से बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के प्रशंसक से मुलाकात के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मामले की तस्वीर वायरल होने के बाद डीएसपी प्रभात कुमार ने बंगले का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-एनएसए अजीत डोभाल के बयान पर लगीं अटकलें, अधिकारियों ने दी सफाई

सदर डीएसपी प्रभात रंजन शनिवार को देर शाम केली बंगलो पहुंचे थे. सदर डीएसपी ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले दिनों लालू यादव के प्रशंसक के मुलाकात करने और बकरा ले जाने की खबर देखी गई थी, उसी को लेकर निरीक्षण किया गया और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया है कि बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति लालू यादव से मुलाकात न कर सके.

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सैयद सलमान अली ने लालू यादव से जो मुलाकात की है और केली बंगले से बकरे ले जाने के मद्देनजर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को शो कॉज भी किया गया है. जवाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी. जानकारी के अनुसार लालू यादव से बिना अनुमति के मुलाकात की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और जेल प्रशासन सकते में आया था. इन्हीं सब को देखते हुए फिलहाल लालू यादव की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

रांची: रिम्स के केली बंगलो में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव से बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के प्रशंसक से मुलाकात के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मामले की तस्वीर वायरल होने के बाद डीएसपी प्रभात कुमार ने बंगले का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-एनएसए अजीत डोभाल के बयान पर लगीं अटकलें, अधिकारियों ने दी सफाई

सदर डीएसपी प्रभात रंजन शनिवार को देर शाम केली बंगलो पहुंचे थे. सदर डीएसपी ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले दिनों लालू यादव के प्रशंसक के मुलाकात करने और बकरा ले जाने की खबर देखी गई थी, उसी को लेकर निरीक्षण किया गया और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया है कि बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति लालू यादव से मुलाकात न कर सके.

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सैयद सलमान अली ने लालू यादव से जो मुलाकात की है और केली बंगले से बकरे ले जाने के मद्देनजर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को शो कॉज भी किया गया है. जवाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी. जानकारी के अनुसार लालू यादव से बिना अनुमति के मुलाकात की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और जेल प्रशासन सकते में आया था. इन्हीं सब को देखते हुए फिलहाल लालू यादव की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.