रांची: जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव में मंगलवार की रात को देलु डोंगरा ने अपनी 35 वर्षीया पत्नी एतवारी उराइन की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. स्थानीय ने बताया कि देलु नशे की हालत में अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी रात को अपने घर के एक कमरे में सोए हुए थे. इसी बीच दोनों के बीच कुछ बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. धीरे-धीरे यह विवाद काफी बढ़ गया. इस पर पति ने अपनी पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया. टांगी सीधे सिर और गर्दन पर लगी, जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. देखते ही देखते सिर से खून बह गया. बुधवार की सुबह हल्ला सुनकर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना नरकोपी थाना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही नरकोपी थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही नामजद अभियुक्त मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी देखें- गिरिडीह: ढाई साल के बच्चे को खींचकर ले गया कुत्तों का झुंड, सुबह मिली लाश
बता दें कि देलु डोंगरा और एतवारी उरांईन दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था. 15 साल पहले ईंट्ट भट्टा में काम करने के दौरान दोनों में प्यार हुआ था. तीन बेटा और एक बेटी भी है. इधर, हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल है.