रांची: छठ महापर्व के दौरान विधि व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण छठ घाटों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की. शहर के पांच महत्वपूर्ण छठ घाटों धुर्वा डैम, कांके डैम, बड़ा तालाब, चडरी तालाब और बटन तालाब में शुक्रवार और शनिवार को ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी.
इन छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त ड्रोन कैमरा ऑपरेटर ड्रोन से नजर बनाये हुए रहे. हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन कम ही लोगों ने किया. विभिन्न छठ घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडेट्स ने सहयोग किया. घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों के लिए सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडेट ने आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई.
जिला प्रशासन ने दिया धन्यवाद
जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस के संगठनों, एनसीसी कैडेट्स और अन्य सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही रांचीवासियों से भविष्य में भी कोविड-19 अनुरुप व्यवहार करने की अपील की है.