रांची: देश और दुनिया में ड्रैगन फ्रूट के नाम से प्रचलित फल की झारखंड में चोरी हो रही है. एंटी एजिंग गुणों और कई माइक्रो न्यूट्रियंट्स के चलते ड्रैगन फ्रूट्स की डिमांड बाजार में काफी है. ऐसे में जब बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रयोग के तौर पर इसके पौधे लगाए गए तो चोरों की नजर इस पर भी पड़ गई.
ये भी पढ़ें- ग्रीन ऊर्जा की ओर झारखंड ने बढ़ाए कदम, राजधानी के टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द
BAU से कई फलों की चोरी
दरअसल रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग में प्रयोग के तौर पर 100 से ज्यादा ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए गए थे. 16 महीने पहले लगाए इन पौधों में जब फल आने लगा तो उसकी चोरी की जाने लगी. बीएयू में करिश्माई ड्रैगन फ्रूट्स जिसे अमृत फल भी कहते हैं, उसकी देखरेख करने वाले माधव उरांव और उद्यानिकी विभाग के हेड कहते हैं कि कई तरह से छुपा कर रखने के बावजूद फल के लाल रंग के होते ही चोर उसे चोर चुरा ले जाते हैं. उनके मुताबिक अब तक दर्जनों फलों की चोरी की जा चुकी है.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
फलों को चोर से बचाने के लिए अब उसकी निगरानी सीसीटीवी से करने की योजना है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग के एचओडी डॉक्टर संयत मिश्रा कहते हैं कि ड्रैगन फ्रूट्स को चोरों से बचाने के लिए फार्म में सीसीटीवी लगाने के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा गया है. जल्द ही पूरे उद्यान में सीसीटीवी लगाकर उसकी निगरानी की जाएगी.
पोषक तत्वों से भरपूर है ड्रैगन फ्रूट
बता दें कि पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट को कमलम और अमृत फल के नाम से भी जाना जाता है. इसमें पोषक तत्व प्रचूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए बाजार में ये काफी महंगा बिकता है. इस फल में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स, विटमिन सी और भरपूर फाइबर पाया जाता है. जिससे ये हार्ट, डायबिटिज और कैंसर से लड़ने में शरीर की मदद करता है. आईये एक नजर ड्रैगन फ्रूट के उन पोषक तत्वों पर डालते हैं, जिसके कारण बाजार में इसकी काफी डिमांड है.
- इम्यूनिटी बूस्ट करता है ड्रैगन फ्रूट: इस फल में विटामीन सी की काफी मात्रा होती है. जिससे मानव शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है.
- हार्ट के लिए फायदेमंद: ड्रैगन फ्रूट में छोटे-छोटे काले बीज होते हैं, जिसमें फैटी एसिड पाया जाता है जो मनुष्य के हार्ट को स्वस्थ रखता है.
- पाचन को दुरस्त रखता है- ड्रैगन फ्रूट पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इस फल में भरपूर फाइबर होता है जिससे पाचन तंत्र अच्छा रहता है.
- हड्डियों को मजबूत बनाता है- ड्रैगन फ्रूट में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम काफी मात्रा में होता है, जिससे हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं.
- कैंसर रोधी और एंटी एजिंग होता है- लो फैट और हाई फाइबर के चलते यह बीपी, सुगर को भी नियंत्रित करने में लाभकारी है.
काफी महंगा है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट्स के लाभकारी गुणों को देखते हुए यह काफी ऊंची कीमत पर मिलता है, यह बाजार में 400 रुपये किलो तक बिकता है. मैक्सिको, अमेरिका, दक्षिणी पूर्वी एशियाई देशों के अलावा अब भारत मे भी कई क्षेत्रो में भी इसकी खेती की जाने लगी है.