रांची: झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के लिए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है. राजभवन की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है. बताते चलें कि इस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के डीन डॉ त्रिवेदी नाथ साहू को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने अजीत कुमार सिन्हा, राजभवन से हुई अधिसूचना जारी, 5 विश्वविद्यालयों को मिले वीसी-प्रोवीसी
झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी अब आकार लेने लगा है. जुलाई माह के अंत तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. राजभवन की ओर से वीसी की नियुक्ति भी कर दी गई है. इस विश्वविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के डीन डॉ त्रिवेणी नाथ साहू को पहला कुलपति बनाया गया है. डॉक्टर त्रिवेणी नाथ साहू झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व मेंबर भी रह चुके हैं. झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय अधिनियम 2021 लागू करने के बाद झारखंड विधानसभा में पिछले वर्ष के मानसून सत्र में विवि से संबंधित विधेयक भी पारित हुआ था. राज्य सरकार इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपए वन टाइम ग्रांट उपलब्ध करा दिया गया था.
यूजीसी से मान्यता भी लेने की प्रक्रिया पूरी होने को है इस मुक्त विश्वविद्यालय में डिस्टेंस कोर्स से स्नातक स्तर के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स और रोजगार कौशल विकास से संबंधित कोर्स संचालित होंगे. कुलपति के नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रति कुलपति और विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.