नई दिल्ली: लगातार कोशिशों के बाद भी महागठबंधन में सीटों को लेकर किचकिच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने के लिए जेएमएम को जमशेदपुर सीट कांग्रेस दे देगी. लेकिन चाईबासा सीट कांग्रेस अपने पास रखेगी.
'सभी पार्टी की ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने की चाहत रहती है'
राजद, पलामू और चतरा सीट मांग रही है. अजय कुमार ने कहा कि कौन पार्टी कौन सीट पर जीत हासिल कर सकती है, उसके मुताबिक ही फैसला होगा. सभी पार्टी की ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने की चाहत रहती है.
'लेफ्ट पार्टी को महागठबंधन में जगह मिल सकती है'
लेफ्ट पार्टी हजारीबाग सीट मांग रही है, वरना वह कह चुकी है कि झारखंड के सभी सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसपर अजय कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लेफ्ट को सीट दे पाना मुश्किल है, वह मेहनती पार्टी है. विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टी को महागठबंधन में जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- लड़की की मर्जी के खिलाफ हो रही थी शादी, दूल्हा समेत लड़की के परिजन भी गिरफ्तार
'हेमंत ने महागठबंधन के दलों पर हमला नहीं बोला'
अजय कुमार ने कहा कि 17 मार्च तक ऐलान हो जाएगा कि झारखंड में कांग्रेस कितनी सीटों, कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवार कौन होंगे. वहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि मंजिल पाने के लिए कंकड़, पत्थर को भी सीढ़ी बनाना पड़ता है, इसपर भाजपा सियासी मायने निकाल कर कह रही कि हेमंत सोरेन इस बयान से महागठबंधन के दलों को उनकी हैसियत दिखा रहे. इसपर अजय कुमार ने कहा कि हेमंत ने भाजपा पर ये कहा है, हेमंत ने महागठबंधन के दलों पर हमला नहीं बोला.