रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला में एक लड़की के अपहरण के आरोपी को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तो हंगामा हो गया. इस दौरान अपहृत लड़की ही पुलिस के सामने आ गई और बोली कि मैं अपनी मर्जी से शादी की हूं, तो गिरफ्तार क्यों करेंगे. इस बीच पुलिस को आरोपी पक्ष की ओर से विरोध का सामना भी करना पड़ा.
पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की
बुधवार को जब पुलिस की टीम अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने गई उस वक्त अपहरण के आरोपी और उसके परिजन पुलिस से उलझ गए. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. बाद में अतिरिक्त फोर्स मंगाने के बाद अपहरणकर्ता के घर से युवती को पुलिस ने बरामद किया. उसके बाद पुलिस युवती को थाना ले गई. फिलहाल, युवती को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है. गुरुवार को लड़की का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. कोर्ट के निर्देश पर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा या रिमांड होम में रखा जाएगा. हालांकि, लड़की ने एसएसपी को एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि वह अपनी मर्जी से अली नाम के युवक से शादी कर चुकी है. इस पर उसके पिता धमकी दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, डोरंडा की एक युवती का अपहरण उसी इलाके के युवक मो. अली ने कर लिया था. बुधवार को पुलिस को यह जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता युवती को बेलदार मोहल्ला में रखा है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस पर आरोपी के परिजनों ने पुलिस को घर में प्रवेश नहीं करने दिया. उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उलझ गए. हंगामे को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस जबरन घर में घुसी और अगवा युवती को बरामद की. इस दौरान आरोपी अली मौके से फरार हो गया. बताते चलें कि लड़की के पिता ने इस संबंध में डोरंडा थाने में अली और उसके परिजन के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
ये भी पढ़ें: रांची का एक युवा बदल रहा है किसानों का भाग्य, कंपनी को वोकल बनाने की तैयारी में इनोवेशन लैब
डोरंडा थाने की पुलिस अपहरण के आरोपी के घर पहले भी पहुंची थी. इस दौरान वहां पुलिस को पहले भी विरोध का सामना करना पड़ा था. पुलिस से धक्का-मुक्की की गई थी. इस पर पुलिस की ओर से सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगा केस दर्ज किया गया था. इधर, दोबारा हंगामा किया गया है. लड़की पक्ष का कहना है कि आरोपी युवक अपराधिक चरित्र का है. बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है.