रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर राज्य के तमाम अस्पतालों में प्रथम चरण में कोरोनावायरस का टीका लगाया जा रहा है, लेकिन इस बीच राजधानी रांची के सदर अस्पताल में कोरोना का टीका नहीं लगाए जाने को लेकर डॉक्टरों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण घंटों वैक्सीनेशन सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
दरअसल, एचईसी के वेलनेस सेंटर के डॉक्टर अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उन्हें टीका नहीं लगाया जा रहा था. इसके कारण अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
एचईसी वेलनेस सेंटर के डॉ पीएन मुखर्जी ने कहा कि अस्पताल में अगर कोरोना वॉरियर्स को ही टीका नहीं दिया जाएगा तो किसे दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में ही कई लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के ही पूर्व में वैक्सीन दी गई है. उन्होंने कहा कि उनके साथ डॉक्टर की टीम आई हुई है अगर वैक्सीनेशन नहीं दिया जाएगा तो पूरा दिन बर्बाद हो जाएगा.
वहीं, वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर विमलेश ने कहा कि सेंटर में कोई हंगामा जैसी बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पीएन मुखर्जी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें वैक्सीनेट नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि उनके साथ आए डॉक्टर को वैक्सीन दी जाएगी क्योंकि उन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन देने की बात सामने आ रही है तो वह बेबुनियाद और निराधार है. प्रॉपर वे में पीएन मुखर्जी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था जिसके कारण उन्हें वैक्सीनेट नहीं किया जा रहा है.