रांची: राजधानी के लालपुर थाना इलाके के स्थित शिप्रा गर्ल्स हॉस्टल के पास कार पार्किंग के विवाद को लेकर एक डॉक्टर के साथ हॉस्टल संचालकों ने जमकर मारपीट की. डॉक्टर कार को शिप्रा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर लगाकर सब्जी खरदने गए थे.
क्या है पूरा मामला
रांची के डॉक्टर को गर्ल्स हॉस्टल के गेट के पास कार खड़ी कर सब्जी खरीदना महंगा पड़ गया. पार्किंग के विवाद में हॉस्टल संचालकों डॉक्टर को खींचकर हॉस्टल के अंदर ले गए जहां उनके साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं डॉक्टर के साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही हैं. घटना गुरुवार रात की है. जानकारी के अनुसार एक डॉक्टर एक अन्य महिला डॉक्टर के साथ सब्जी खरीदने लालपुर सब्जी बाजार में रुके थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कार शिप्रा गर्ल्स हॉस्टल के गेट के सामने पार्क कर दी. इसी बात पर हॉस्टल संचालक भड़क गए.
ये भी पढ़ें: यकीन नहीं करेंगे आप ! ये मशहूर डॉक्टर करते हैं सिर्फ 50 रुपये में मरीजों का इलाज
जब डॉक्टर खरीददारी कर कार के पास वापस लौटे तो जमकर तूतू-मैंमैं हुई. इसके बाद डॉक्टर को जबर्दस्ती खींच कर हॉस्टल के अंदर ले गया जहां मारपीट भी हुई. इसी बीच साथ आई महिला डॉक्टर ने इसकी सूचना अन्य परिचित डॉक्टरों की दी. सूचना मिलते ही 20-25 डॉक्टर शिप्रा गर्ल्स हॉस्टल पहुंच गए. इसकी जानकारी लालपुर थाना पुलिस को भी दी गई. इससे पहले की माहौल बिगड़ता पुलिस टीम हॉस्टल के अंदर जाकर डॉक्टर को छुड़ाकर थाने लालपुर थाने ले गये. थाने ले जाने के दाैरान पीड़ित डॉक्टर बार-बार कह रहे थे कि ये लोग अपराधी हैं और उनका अपहरण करना चाहते थे. पुलिस ने हॉस्टल के कुछ कर्मियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मामले के मैनेज में लगी पुलिस
इस पूरे मामले में लालपुर पुलिस की भूमिका बेहद संदिग्ध रही. पूरे मामले में समझौता कराने के लिए लालपुर पुलिस देर रात तक परेशान रही. फिलहाल दोनों पक्षों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि डॉक्टर की ओर से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की गई है. शिकायत आएगी तो मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इधर, भीड़ भाड़ वाले स्थान पर हुए इस प्रकार की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बड़ी संख्या में लोग शिप्रा गर्ल्स हॉस्टल के पास घटना को समझने के लिए जुट गए. करीब दो घंटे तक तमाशा चलता रहा. इस कारण करीब दो घंटे तक सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बात जाम क्लीयर कराया.