रांची: रिम्स की स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया था. यहां की व्यवस्था सुधारने को लेकर सीएम ने सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद रिम्स के डॉक्टर लगातार रिम्स छोड़ने के लिये उच्च पदाधिकारी और अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं.
दरअसल, पिछले दिनों मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ संजय सिंह ने अपना वीआरएस के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद अब एक और सीनियर डॉक्टर द्वारा वीआरएस लेकर रिम्स छोड़ने की बात सामने आ रही है.
पूरे मामले पर रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप का कहना है कि अभी तक हमारे पास इसको लेकर किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है, लेकिन मिल रही सूचना के अनुसार कई डॉक्टर रिम्स छोड़ने का विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुमलाः मीट खाने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक
वहीं, उन्होंने बताया कि रिम्स में डॉक्टरों की कमी होने की वजह से साक्षात्कार के माध्यम से नई डॉक्टरों की भी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. ताकि रिम्स अस्पताल में मरीजों की बढ़ रही संख्या के बावजूद भी मरीजों का डॉक्टरों से उचित इलाज हो सके.
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा रिम्स में औचक निरीक्षण के बाद डॉक्टरों की लापरवाही और मरीजों की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य विभाग को कई सख्त दिशा-निर्देश दिए गए थे. साथ ही रिम्स के डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस करने को लेकर एसीबी की जांच कराने की भी बात कही थी. जिस पर डॉक्टरों ने नाराजगी भी जाहिर की थी.