ETV Bharat / city

दिव्यांग विजय को मिला ईटीवी भारत का साथ, SDO के आने से जगी जीत की उम्मीद

ईटीवी भारत को जानकारी मिली थी कि हजारीबाग के रहने वाले दिव्यांग विजय की जमीन कुछ दबंगों ने हथिया लिया है. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने एसडीओ मेघा भारद्वाज से पूरे मामले में जानने की कोशिश की जिसके बाद एसडीओ ने मौके पर पहुंच हर संभव मदद करने की बात कही है.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:30 PM IST

मामले की कार्रवाई करने पहुंची एसडीओ

हजारीबाग: जिले के अंडरा गांव के विजय कुमार राम अपने दाहिने पैर और हाथ दोनों से काम करने में असमर्थ हैं. जिसका फायदा गांव के कुछ दबंग उठा रहे हैं. दबंगों ने विजय के घर के पास के तालाब को जेसीबी से भरवा कर उसे हड़प लिया और उस पर खेती करने लगे. यही नहीं दबंगों ने तलाब के बगल में फुटबॉल मैदान को भी खेत में परिवर्तित कर दिया गया है.

ईटीवी भारत के खबर का असर

ईटीवी भारत की खबर का असर
ऐसे में विजय कुमार राम पिछले डेढ़ सालों से दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है. उसने अपनी फरियाद कटकमदाग ब्लॉक में भी सुनाई. इसके बाद जिला प्रशासन के कई कार्यालयों में जाकर अपनी बात रखी लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. जब इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम को हुई तो उसने हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की. जहां अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया कि वह वहां जाकर तहकीकात करेगी और जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगी. जिसके बाद एसडीओ मेघा भारद्वाज सुदूरवर्ती गांव पहुंची और दिव्यांग विजय कुमार राम से पूरे मामले की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज के दबंग लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- कोडरमा घाटी में LPG लदा टैंकर पलटा, गैस रिसाव जारी, घाटी को किया गया बंद

एसडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस दौरान मेघा भारद्वाज ब्लॉक के अधिकारियों के साथ पहुंची. उन्होंने बकायदा दस्तावेज भी खंगाला और प्रथम दृष्टा में पाया कि वन भूमि को समाज के दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इस बाबत कार्रवाई की जाएगी और दिव्यांग युवक जिस तरह से समाज के लिए लड़ रहा है वह भी काबिले तारीफ है.

सीएम जनसंवाद में की थी शिकायत
जिस तरह से गांव का एक लाचार बेबस दिव्यांग विजय कुमार राम लगातार नौकरशाह से लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहा है. उसे स्थानीय प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से लेकर जिले के उपायुक्त तक इसे बचाने के लिए आवेदन भी दिया. बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद मेघा भारद्वाज के आने से उन्हें एक उम्मीद जगी है उन्हें इंसाफ जरुर मिलेगा.

हजारीबाग: जिले के अंडरा गांव के विजय कुमार राम अपने दाहिने पैर और हाथ दोनों से काम करने में असमर्थ हैं. जिसका फायदा गांव के कुछ दबंग उठा रहे हैं. दबंगों ने विजय के घर के पास के तालाब को जेसीबी से भरवा कर उसे हड़प लिया और उस पर खेती करने लगे. यही नहीं दबंगों ने तलाब के बगल में फुटबॉल मैदान को भी खेत में परिवर्तित कर दिया गया है.

ईटीवी भारत के खबर का असर

ईटीवी भारत की खबर का असर
ऐसे में विजय कुमार राम पिछले डेढ़ सालों से दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है. उसने अपनी फरियाद कटकमदाग ब्लॉक में भी सुनाई. इसके बाद जिला प्रशासन के कई कार्यालयों में जाकर अपनी बात रखी लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. जब इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम को हुई तो उसने हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की. जहां अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया कि वह वहां जाकर तहकीकात करेगी और जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगी. जिसके बाद एसडीओ मेघा भारद्वाज सुदूरवर्ती गांव पहुंची और दिव्यांग विजय कुमार राम से पूरे मामले की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज के दबंग लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- कोडरमा घाटी में LPG लदा टैंकर पलटा, गैस रिसाव जारी, घाटी को किया गया बंद

एसडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस दौरान मेघा भारद्वाज ब्लॉक के अधिकारियों के साथ पहुंची. उन्होंने बकायदा दस्तावेज भी खंगाला और प्रथम दृष्टा में पाया कि वन भूमि को समाज के दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इस बाबत कार्रवाई की जाएगी और दिव्यांग युवक जिस तरह से समाज के लिए लड़ रहा है वह भी काबिले तारीफ है.

सीएम जनसंवाद में की थी शिकायत
जिस तरह से गांव का एक लाचार बेबस दिव्यांग विजय कुमार राम लगातार नौकरशाह से लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहा है. उसे स्थानीय प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से लेकर जिले के उपायुक्त तक इसे बचाने के लिए आवेदन भी दिया. बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद मेघा भारद्वाज के आने से उन्हें एक उम्मीद जगी है उन्हें इंसाफ जरुर मिलेगा.

Intro:विकलांगता कभी मोहताज नहीं होती। जरूरत है सही दिशा में और लगन से काम करने की परिणाम सामने आता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हजारीबाग का सुदूरवर्ती गांव अडरा का रहने वाला विजय कुमार राम ने। जिसका दाहिना पैर और हाथ दोनों नहीं है। लेकिन उसने समाज के लिए पिछले डेढ़ साल से सिस्टम से लड़ाई कर रहा है। कौन है दिव्यांग विजय कुमार राम ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट के जरिए....


Body:मां पिता ने जन्म के साथ ही विजय नाम रखा। जैसा नाम वैसा ही काम। विजय कुमार राम हजारीबाग कटकमदाग प्रखंड के अडरा गांव का रहने वाला है ।जो अपने गांव में भू माफिया के खिलाफ अकेले लड़ाई कर रहा है। दरअसल उसके घर के बगल में एक तालाब है। उस तालाब को दबंग लोगों ने पोकलेन के सहारे भरना शुरू किया। यहां तक कि एक बड़ा हिस्सा भर भी दिया गया। अब दबंग परिवार वहां खेती कर रहा है ।वही तलाब के बगल में फुटबॉल मैदान था। उस मैदान को भी खेत में परिवर्तित कर दिया गया है। ऐसे में विजय कुमार राम पिछले ढेड सालों से दफ्तरों का दफ्तर चक्कर लगा रहा है ।उसने अपना फरियाद कटकमदाग ब्लॉक में भी दिया। इसके बाद जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यालयों में जाकर अपनी दरखास दी ।लेकिन उसका सुनने वाला कोई नहीं।

जब इस बात की जानकारी ईटीवी भारत की टीम को हुई तो उसने हजारीबाग की एसडीओ मेघा भरद्वाज से इस बाबत जानकारी लेने की कोशिश की। अधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया कि वह जगह पर जाकर तहकीकात करेगी और जांच करने के बाद ही कुछ कहेगी ।इस बाबत एसडीओ मेघा भरद्वाज सुदूरवर्ती गांव पहुंची और दिव्यांग विजय कुमार राम से जानकारी लिया ।इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज के दबंग लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं। इस दौरान मेघा भरद्वाज ब्लॉक के अधिकारियों के साथ पहुंची। उन्होंने बकायदा दस्तावेज भी वही खंगाला और प्रथम दृष्टा में पाया कि वन भूमि को समाज के दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इस बाबत कार्रवाई की जाएगी और दिव्यांग युवक जिस तरह से समाज के लिए लड़ रहा है वह भी काबिले तारीफ है।

जिस तरह से गांव का एक लाचार बेबस हाथ व पैर से दिव्यांग युवक विजय कुमार राम लगातार नौकरशाह से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का चक्कर लगा रहा है ।उसे स्थानीय प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय तक इसे बचाने हेतु आवेदन भी दिया। कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में भी दर्ज कराई है।

दरअसल अबरा के भुइया टोली के बिरहोर तलाब पर मोहल्ले के साथ दलित परिवार आश्रित हैं। जो कपड़ा धोने ,जानवरों को पानी पिलाने के लिए उसी तालाब पर निर्भर रहते हैं ।लेकिन भू माफिया उस जमीन पर नजर गड़ाए हुए हैं। इसे देखते होगे विजय कुमार राम ने यह ठाना कि वह इस तालाब को समाज के दबंग लोगों से मुक्त कराएगा। इसे लेकर उसने योजनाबद्ध तरीके से आवाज उठाया।

बड़ी बात यह है कि विजय कुमार राम दूसरा क्लास पास है। गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाई ।लेकिन अज्ञानता भी उसके रास्ते का रोड़ा नहीं बना। उसने जानकारी इकट्ठा किया। इस बाबत कई लोगों से मुलाकात भी की और पूछा भी कि क्या करना चाहिए ।क्योंकि उसे दरखास्त लिखने भी नहीं आता है और एक हाथ भी नहीं है। ऐसे में उसने हजारीबाग आकर कई लोगों से अपनी बात बताई और लोगों से मदद भी ली। कई लोगों ने उसके लिए दरखास भी लिखा और आज उसका मेहनत सफल होता भी दिख रहा है।

दिव्यांग विजय कुमार राम गरीब परिवार से आता है और उसके पास हजारीबाग आने के लिए पैसे भी नहीं है। इस कारण अपने टूटे-फूटे साइकिल से ही हजारीबाग पहुंचता है। तो कभी गांव के लोगों से मदद लेता है। आज जब अधिकारी उस स्थल की जांच करने पहुंचे तो उसकी खुशी भी देखने लायक रही।

byte.... विजय कुमार राम आवेदक
byte..... मेघा भरद्वाज एसडीओ हजारीबाग


Conclusion:इसलिए कहा भी गया है कि ईमानदारी से काम करने का परिणाम भी सुखद होता है। ईटीवी भारत भी दिव्यांग विजय कुमार राम के हौसले को सलाम करता है।

गौरव प्रकाश ईटीवी भारत हजारीबाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.