रांचीः जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है. इस चुनाव में मुकाबला कड़ा होने वाला है. पूर्व में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के अलावा कई नए उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. तमाम प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. कोरोना काल में अधिवक्ता नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनावी पंपलेट बैनर पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर अपने लिए वोट मांगने का अभियान चला रखा है.
ये भी पढ़ेंः रांची जिला बार एसोसिएशन का चार अक्टूबर को चुनाव, नामांकन के साथ प्रचार में जुटे अधिवक्ता
रांची जिला बार एसोसिएशन का साल 2021-23 के लिए होने वाले चुनाव का इंतजार अधिवक्ता बेसब्री से कर रहे हैं. एक तरफ जहां चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी तरफ मतदाता जिनके इंतजार को खत्म करते हुए स्टेट बार काउंसिल ने चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया. जिसके बाद मतदाता और प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्याशी नॉमिनेशन फाइल कर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. सभी प्रत्याशियों का लगभग एक समान एजेंडा नजर आ रहा है. जिसमें प्रमुख एजेंडा है कोरोना काल में अधिवक्ताओं के सुख दुख में सहयोग.