ETV Bharat / city

4 अक्टूबर को होगा रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 4 अक्टूबर को है. इसे लेकर सरगर्मी तेज है. प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. कुल 16 पदों के लिए वोटिंग होनी है.

district bar association election in ranchi
रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 2:06 PM IST

रांचीः जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है. इस चुनाव में मुकाबला कड़ा होने वाला है. पूर्व में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के अलावा कई नए उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. तमाम प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. कोरोना काल में अधिवक्ता नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनावी पंपलेट बैनर पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर अपने लिए वोट मांगने का अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ेंः रांची जिला बार एसोसिएशन का चार अक्टूबर को चुनाव, नामांकन के साथ प्रचार में जुटे अधिवक्ता


रांची जिला बार एसोसिएशन का साल 2021-23 के लिए होने वाले चुनाव का इंतजार अधिवक्ता बेसब्री से कर रहे हैं. एक तरफ जहां चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी तरफ मतदाता जिनके इंतजार को खत्म करते हुए स्टेट बार काउंसिल ने चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया. जिसके बाद मतदाता और प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्याशी नॉमिनेशन फाइल कर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. सभी प्रत्याशियों का लगभग एक समान एजेंडा नजर आ रहा है. जिसमें प्रमुख एजेंडा है कोरोना काल में अधिवक्ताओं के सुख दुख में सहयोग.

देखें पूरी खबर
रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 4 अक्टूबर को होना है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल 16 पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में लगभग 2300 मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए स्टेट बार काउंसिल ने तीन चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति की है. साथ ही आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है. जो भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे. उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इतना ही नहीं बार काउंसिल की सदस्यता भी जा सकती है.इधर चुनाव की तारीख के एलान के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों के हर लोकलुभावन वादे के बीच उनके सुख-दुख में कौन हमेशा खड़ा रहा है, इन सब चीजों को देखकर ही मतदान करने का मूड बनाते नजर आ रहे हैं. इस बार हर पद पर प्रत्याशियों की संख्या पिछली बाहर से अधिक है. लिहाजा मुकाबला कांटे का होगा. हालांकि मतगणना के बाद ही तस्वीरें साफ होगी की किसके सिर पर ताज सजेगा.

रांचीः जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है. इस चुनाव में मुकाबला कड़ा होने वाला है. पूर्व में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के अलावा कई नए उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. तमाम प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. कोरोना काल में अधिवक्ता नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनावी पंपलेट बैनर पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर अपने लिए वोट मांगने का अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ेंः रांची जिला बार एसोसिएशन का चार अक्टूबर को चुनाव, नामांकन के साथ प्रचार में जुटे अधिवक्ता


रांची जिला बार एसोसिएशन का साल 2021-23 के लिए होने वाले चुनाव का इंतजार अधिवक्ता बेसब्री से कर रहे हैं. एक तरफ जहां चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी तरफ मतदाता जिनके इंतजार को खत्म करते हुए स्टेट बार काउंसिल ने चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया. जिसके बाद मतदाता और प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्याशी नॉमिनेशन फाइल कर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. सभी प्रत्याशियों का लगभग एक समान एजेंडा नजर आ रहा है. जिसमें प्रमुख एजेंडा है कोरोना काल में अधिवक्ताओं के सुख दुख में सहयोग.

देखें पूरी खबर
रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 4 अक्टूबर को होना है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल 16 पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में लगभग 2300 मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए स्टेट बार काउंसिल ने तीन चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति की है. साथ ही आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है. जो भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाएंगे. उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इतना ही नहीं बार काउंसिल की सदस्यता भी जा सकती है.इधर चुनाव की तारीख के एलान के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों के हर लोकलुभावन वादे के बीच उनके सुख-दुख में कौन हमेशा खड़ा रहा है, इन सब चीजों को देखकर ही मतदान करने का मूड बनाते नजर आ रहे हैं. इस बार हर पद पर प्रत्याशियों की संख्या पिछली बाहर से अधिक है. लिहाजा मुकाबला कांटे का होगा. हालांकि मतगणना के बाद ही तस्वीरें साफ होगी की किसके सिर पर ताज सजेगा.
Last Updated : Sep 28, 2021, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.