ETV Bharat / city

Ranchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 11:06 PM IST

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास गैंगवार के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेलों और दूसरी तरह के दुकानों को हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लगा दिया है.

Section 144 in Morhabadi Maidan
मोरहाबादी में धारा 144 लागू

रांची: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास हुए गैंगवार के बाद रांची जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची प्रशासन की ओर से पूरे मोरहाबादी मैदान के चारो तरफ धारा 144 लगा दिया गया है. साथ ही 24 घंटे के भीतर मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेले और दूसरी तरह के दुकाने हटा लेने का भी आदेश जारी कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं- Ranchi Gang War Effect: सीएम के सख्त रुख से पुलिस महकमा में खलबली, हाई लेवल बैठक में हर हाल में आपराधिक घटना को रोकने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

माइक से किया गया एनाउंस: रांची में गैंगवार के बाद शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में नगर निगम की टीम के द्वारा माइक से घोषणा किया गया कि 28 जनवरी की शाम 6 बजे से मोराबादी में धारा 144 लगा दिया गया है. निगम की टीम पूरे मोराबादी मैदान में घूम-घूम कर धारा 144 को लेकर अनाउंस करती नजर आई. रांची जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी छोटे से बड़े दुकानों को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश भी जारी किया है. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे 24 घंटे के अंदर अपने दुकान नहीं हटाते हैं तो प्रशासन उनके सामानों के साथ-साथ दुकान को भी जब्त कर लेगा.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल

सीएम की फटकार के बाद रेस हुआ प्रशासन: गौरतलब है कि मोरहाबादी में हाई सेक्यूरिटी जोन में अपराधियों के गैंगवार की वारदात को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए वरीय अधिकारियों को तलब किया. शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करे. सीएम ने मोरहाबादी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी नगर आयुक्त मुकेश कुमार को दिया था. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

रांची: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास हुए गैंगवार के बाद रांची जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची प्रशासन की ओर से पूरे मोरहाबादी मैदान के चारो तरफ धारा 144 लगा दिया गया है. साथ ही 24 घंटे के भीतर मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेले और दूसरी तरह के दुकाने हटा लेने का भी आदेश जारी कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं- Ranchi Gang War Effect: सीएम के सख्त रुख से पुलिस महकमा में खलबली, हाई लेवल बैठक में हर हाल में आपराधिक घटना को रोकने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

माइक से किया गया एनाउंस: रांची में गैंगवार के बाद शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में नगर निगम की टीम के द्वारा माइक से घोषणा किया गया कि 28 जनवरी की शाम 6 बजे से मोराबादी में धारा 144 लगा दिया गया है. निगम की टीम पूरे मोराबादी मैदान में घूम-घूम कर धारा 144 को लेकर अनाउंस करती नजर आई. रांची जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी छोटे से बड़े दुकानों को 24 घंटे के अंदर हटाने का आदेश भी जारी किया है. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे 24 घंटे के अंदर अपने दुकान नहीं हटाते हैं तो प्रशासन उनके सामानों के साथ-साथ दुकान को भी जब्त कर लेगा.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल

सीएम की फटकार के बाद रेस हुआ प्रशासन: गौरतलब है कि मोरहाबादी में हाई सेक्यूरिटी जोन में अपराधियों के गैंगवार की वारदात को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए वरीय अधिकारियों को तलब किया. शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का कार्य करे. सीएम ने मोरहाबादी इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी नगर आयुक्त मुकेश कुमार को दिया था. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव-सह-गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 28, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.