ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा को लेकर रांची डीसी की अपील, कहा- घर बैठकर ऑनलाइन करें मां के दर्शन

राजधानी रांची में नवरात्रि पूजा की धूम मची है. दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सज गए हैं. दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. कोरोना संक्रमण पूजा कार्यक्रम में कोई व्यवधान न डाले इसको लेकर जिला प्रशासन विशेष चौकसी बरत रहा है. प्रशासन की तरफ से पंडालों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी गई है.

DC's appeal regarding Durga Puja
दुर्गा पूजा को लेकर डीसी की अपील
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 2:55 PM IST

रांची: राजधानी में इन दिनों मनाई जा रही नवरात्रि के चलते दुर्गा पूजा की धूम मची है. जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं. इन पंडालों में भीड़ उमड़ रही है. भीड़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़े और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सभी पूजा कमेटी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही पूजा पंडालों के पास कोरोना जांच केंद्र की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि 2021: स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त, भोग, मंत्र और मां की आरती

डीसी की लोगों से अपील

डीसी छवि रंजन ने शहर के लोगों से घर से ही पंडालों का ऑनलाइन दर्शन करने की अपील की है. इसके साथ ही पूजा समितियों को भी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बच्चे और बुजुर्ग से पूजा पंडालों में नहीं आने और घर में ही रहने की अपील की है.

देखें वीडियो

बनेंगे कोविड टेस्टिंग सेंटर

डीसी के मुताबिक प्रत्येक पूजा समिति में क्लस्टर बनाकर महत्वपूर्ण स्थानों पर कोविड टेस्टिंग की सुविधा दी जाएगी. ताकि पूजा समिति के सदस्य और आस पास में रहने वाले लोग कोरोना जांच करा सकें. इसके साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आस पास में वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालु वैक्सीन भी ले सकें.

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

डीसी ने कहा कि कोविड का खतरा शहर से अभी टला नहीं है. त्योहारों के समय में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सभी पूजा समितियों के साथ बैठक हुई है जिसमें पंडाल के अंदर मास्क पहनना, सैनिटाइज करना और सामाजिक दूरी पालन करने जैसे गाइडलाइन पर चर्चा हुई. डीसी के मुताबिक पूजा के दौरान गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उन्होंने बिना मास्क के शहर में घूमने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी है.

रांची: राजधानी में इन दिनों मनाई जा रही नवरात्रि के चलते दुर्गा पूजा की धूम मची है. जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं. इन पंडालों में भीड़ उमड़ रही है. भीड़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़े और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सभी पूजा कमेटी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही पूजा पंडालों के पास कोरोना जांच केंद्र की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि 2021: स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त, भोग, मंत्र और मां की आरती

डीसी की लोगों से अपील

डीसी छवि रंजन ने शहर के लोगों से घर से ही पंडालों का ऑनलाइन दर्शन करने की अपील की है. इसके साथ ही पूजा समितियों को भी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बच्चे और बुजुर्ग से पूजा पंडालों में नहीं आने और घर में ही रहने की अपील की है.

देखें वीडियो

बनेंगे कोविड टेस्टिंग सेंटर

डीसी के मुताबिक प्रत्येक पूजा समिति में क्लस्टर बनाकर महत्वपूर्ण स्थानों पर कोविड टेस्टिंग की सुविधा दी जाएगी. ताकि पूजा समिति के सदस्य और आस पास में रहने वाले लोग कोरोना जांच करा सकें. इसके साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए आस पास में वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालु वैक्सीन भी ले सकें.

लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

डीसी ने कहा कि कोविड का खतरा शहर से अभी टला नहीं है. त्योहारों के समय में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सभी पूजा समितियों के साथ बैठक हुई है जिसमें पंडाल के अंदर मास्क पहनना, सैनिटाइज करना और सामाजिक दूरी पालन करने जैसे गाइडलाइन पर चर्चा हुई. डीसी के मुताबिक पूजा के दौरान गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उन्होंने बिना मास्क के शहर में घूमने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.