रांचीः जिला के बुढ़मू प्रखंड के प्रेस कार्यालय के पास जरूरतमंदों के बीच जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया. इस दौरान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को चावल दाल उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही मास्क का वितरण किया गया. वहीं, क्लब के सदस्यों ने लोगों से बचाव के तरीके बताते हुए जागरूक भी किया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में दाह संस्कार की कैसी व्यवस्था, कितना गंभीर है प्रशासन, ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
पूरे विश्व के 207 देशों में लोग करोना वायरस की चपेट में लगातार आते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे वैश्विक महांमारी घोषित कर दिया है. इसके बाद से ही विश्वभर के कई देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इस कड़ी में भारत में भी आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित हुआ है. यातायात के जितने भी साधन हैं सभी के पहिए थम चुके हैं. लोग अपने-अपने घरों में रहने के लिए विवश हैं. कोई भी इंसान जानबूझकर इस महांमारी की चपेट में आना नहीं चाहता. ऐसे में जिंदा रहने के लिए घर में रहना ही जरूरी है.
ऐसे में लोगों की पहुंच आसानी से खाद्य सामग्री तक नहीं हो पा रही है. सरकार और एनजीओ के साथ-साथ सामाजिक संगठन लोगों के अनिवार्य जरूरत को पूरा करने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को सामाजिक संगठन और एनजीओ की उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराने का बीड़ा पत्रकारों ने उठाया है.