ETV Bharat / city

डीआईजी ने कोरोना कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला - कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

रविवार को रांची के अलग-अलग कोरोना कंटेनमेंट जोन का रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने जायजा लिया. डीआईजी ने बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मी के काम की सराहना की. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

Dig, डीआईजी
निरीक्षण करते डीआईजी
author img

By

Published : May 3, 2020, 10:22 PM IST

रांची: रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने रविवार को रांची के अलग-अलग कोरोना कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया.

पुलिसकर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

डीआईजी ने कहा कि इस संकट की स्थिति में पुलिसकर्मी डटकर सामना कर रहे हैं. पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ हर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जाए. इसके साथ ही कहा कि किसी तरह से सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इस जोन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत रोक का पालन कराया जाए. डीआईजी ने बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मी के काम की सराहना की. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर रांची पुलिस की अनेक टीमों कंटेनमेंट जोन में चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए सतर्कता के साथ तैनात किया गया है. इस मौके पर सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, विभिन्न थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन



इन इलाकों में पहुंचे डीआईजी

डीआईजी अखिलेश कुमार झा अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक, उपकार नगर, चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर व रामनगर, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नेताजी नगर, नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह, खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर, रिम्स स्थित कोविड हॉस्पीटल सहित इलाके के कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षक किया. इन इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर समस्याएं पूछी, सुरक्षाकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा ड्यूटी से घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोग सावधानी बरतें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें, किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल वरीय अधिकारियों को अवगत कराएं. यह संकट की घड़ी है, सभी लोग मिलकर इस बुरे समय से लडेंगे. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी धैर्य के साथ काम करें.

रांची: रांची रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने रविवार को रांची के अलग-अलग कोरोना कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया.

पुलिसकर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

डीआईजी ने कहा कि इस संकट की स्थिति में पुलिसकर्मी डटकर सामना कर रहे हैं. पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ हर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जाए. इसके साथ ही कहा कि किसी तरह से सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इस जोन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत रोक का पालन कराया जाए. डीआईजी ने बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मी के काम की सराहना की. ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर रांची पुलिस की अनेक टीमों कंटेनमेंट जोन में चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए सतर्कता के साथ तैनात किया गया है. इस मौके पर सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, विभिन्न थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन



इन इलाकों में पहुंचे डीआईजी

डीआईजी अखिलेश कुमार झा अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक, उपकार नगर, चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर व रामनगर, लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नेताजी नगर, नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह, खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर, रिम्स स्थित कोविड हॉस्पीटल सहित इलाके के कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षक किया. इन इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर समस्याएं पूछी, सुरक्षाकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा ड्यूटी से घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोग सावधानी बरतें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें, किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल वरीय अधिकारियों को अवगत कराएं. यह संकट की घड़ी है, सभी लोग मिलकर इस बुरे समय से लडेंगे. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी धैर्य के साथ काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.