रांची: धोनी आज 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी का बाइक और डॉग्स शौक जगजाहिर है, लेकिन धोनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. हालांकि धोनी ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा है, लेकिन शायद ही कभी वो कुछ पोस्ट करते हो. हाल ही धोनी फिल्म में काम करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई, लेकिन धोनी का इस पर कोई बयान नहीं आया.
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह ने एमएस धोनी की हर स्टाइल को परदे पर बखूबी से उतारा. सुशांत यह रोल निभाकर देश-विदेश के क्रिकेटप्रेमियों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे. क्रिकेटरों से लेकर अभिनेताओं ने सुशांत की अचानक मौत पर शोक व्यक्त किया, लेकिन खुद एमएस धोनी ने सुशांत की मौत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं धोनी
एमएस धोनी ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं. ऐसे में लोग सुशांत के बारे में उनकी प्रतिक्रया का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, धोनी को जानने वाले जानते हैं कि माही सोशल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सक्रिय नहीं है. उन्होंने पिछले तीन साल में शायद ही किसी घटना, किसी की मौत या किसी के जन्मदिन पर सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई प्रतिक्रिया दी हो. यह भी संभव है कि सुशांत के सुसाइड करने से धोनी को सदमा लगा हो. आखिर जिस एक्टर ने उन्हें परदे पर जिया हो, उसकी मौत का गम झेल पाना आसान नहीं होगा.
ये भी पढे़ं: हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी माही: जानिए कैसे साक्षी पर फिदा हुए थे धोनी
धोनी के साथ रहे थे सुशांत
धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने कहा कि हम सुशांत की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं. धोनी भी बहुत उदास हैं. सुशांत ने एमएस धोनी की बायोपिक के लिए 13 महीने तैयारी की थी. सुशांत कुछ दिनों के लिए धोनी के रांची वाले घर में भी रहे थे. आमतौर पर धोनी सोशल मीडिया पर खामोश ही रहते हैं. हालांकि, वे क्रिकेट मैच खासकर आईपीएल और बेटी जीवा के साथ अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर धोनी की बायोपिक बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म रिलीज होने से पहले सुशांत ने कई रोचक बातों का खुलासा किया था. उन्होंने एक बार बताया था कि धोनी उनके हेलिकॉप्टर शॉट से बहुत खुश हुए थे.