रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में 17 और 18 अगस्त को देश के सभी राज्यों के डीजीपी, सभी सुरक्षा एजेंसी के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में देश की सुरक्षा से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में झारखंड के डीजीपी सहित कई अधिकारी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, एंटी-नक्सल ऑपरेशन की हुई समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री के साथ होने वाले इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड की ओर से डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय कुमार लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर के साथ साथ सीआईडी, स्पेशल ब्रांच के आईजी और एटीएस के एसपी भी शामिल होंगे. बैठक में झारखंड पुलिस की इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी एसआईबी के डीआईजी भी शामिल होंगे. बैठक में गृह मंत्रालय और आईबी के वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे.
मिली जाकनारी के अनुसार नेशनल सेक्यूरिटी स्ट्रैटजिज कांफ्रेंस में देश भर में चल रहे नक्सल गतिविधियों, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की देशभर की गतिविधियों, साइबर सुरक्षा, बोर्डर मैनेजमेंट सहित अन्य पहलूओं पर चर्चा होगी. वहीं, सभी राज्यों में ड्रोन के इस्तेमाल के पहलूओं पर भी चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बार देश में आने वाले 5G को लेकर भी चर्चा की जाएगी.