ETV Bharat / city

कोरोना महामारी के बीच अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर: डीजीपी एमवी राव - अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई

डीजीपी एमवी राव ने शनिवार को कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वैसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी जो मौजूदा समय में अफवाह फैला रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

DGP reacts to rumor monger in jharkhand
डीजीपी एमवी राव
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:46 PM IST

रांची: सूबे के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने शनिवार को कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वैसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी जो मौजूदा समय में अफवाह फैला रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हिंदपीढ़ी इलाके में कथित तौर पर निगम कर्मियों के ऊपर थूक फेंकने वाले सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि पहले जिनके साथ ऐसा किया गया है वह तो सामने आए. डीजीपी ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है.

डीजीपी एमवी राव का बयान

असामाजिक तत्वों की बातों पर नहीं दें ध्यान

डीजीपी ने कहा कि सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि कई जगह पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर लोग कुछ भी सुनते हैं तो नजदीक के थाने या प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना दे सकते हैं. इससे यह कंफर्म हो जाएगा की इस तरह की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि थूक फेंके जाने की बात बिल्कुल झूठ है. वैसे क्रिमिनल तत्व जो समाज का नुकसान करना चाहते हैं उनके द्वारा साजिश किया जा रहा है. उनको पुलिस पहचानने की कोशिश कर रही है. एक सवाल पर डीजीपी ने कहा कि किस पर थूका गया उसको पहले आईडेंटिफाई करना चाहिए. वहीं से जांच शुरू करनी होगी. उन्होंने कहा कि उस आदमी को खोज रहे हैं जिन पर थूकने की बात हो रही है.

28 विदेशियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

डीजीपी ने कहा कि अभी तक 28 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि जो टूरिस्ट वीजा में भारत में आए थे और धार्मिक अनुष्ठान में जो भाग लिए. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा. फिलहाल, वह लोग अभी क्वॉरेंटाइन में हैं जैसे समय पूरा हो जाएगा और जब स्वास्थ्य विभाग बोलेगा उन्हें निकाला जा सकता है. उसके बाद उनको जेल भेजेंगे.

ये भी पढे़ं: कोरोना इफेक्ट: चाईबासा मंडल कारा से 100 बंदियों को किया गया शिफ्ट, भेजा गया रांची होटवार जेल

लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 550 के आसपास लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया में एक दूसरे समुदाय के प्रति दुष्प्रचार करना समाज में दंगा फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है. अब तक ऐसे कुल 41 केस दर्ज हुए और उसमें 27 लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि 20-22 की खोज जारी है.

रांची: सूबे के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने शनिवार को कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वैसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी जो मौजूदा समय में अफवाह फैला रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हिंदपीढ़ी इलाके में कथित तौर पर निगम कर्मियों के ऊपर थूक फेंकने वाले सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि पहले जिनके साथ ऐसा किया गया है वह तो सामने आए. डीजीपी ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है.

डीजीपी एमवी राव का बयान

असामाजिक तत्वों की बातों पर नहीं दें ध्यान

डीजीपी ने कहा कि सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि कई जगह पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर लोग कुछ भी सुनते हैं तो नजदीक के थाने या प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना दे सकते हैं. इससे यह कंफर्म हो जाएगा की इस तरह की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि थूक फेंके जाने की बात बिल्कुल झूठ है. वैसे क्रिमिनल तत्व जो समाज का नुकसान करना चाहते हैं उनके द्वारा साजिश किया जा रहा है. उनको पुलिस पहचानने की कोशिश कर रही है. एक सवाल पर डीजीपी ने कहा कि किस पर थूका गया उसको पहले आईडेंटिफाई करना चाहिए. वहीं से जांच शुरू करनी होगी. उन्होंने कहा कि उस आदमी को खोज रहे हैं जिन पर थूकने की बात हो रही है.

28 विदेशियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

डीजीपी ने कहा कि अभी तक 28 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि जो टूरिस्ट वीजा में भारत में आए थे और धार्मिक अनुष्ठान में जो भाग लिए. उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा. फिलहाल, वह लोग अभी क्वॉरेंटाइन में हैं जैसे समय पूरा हो जाएगा और जब स्वास्थ्य विभाग बोलेगा उन्हें निकाला जा सकता है. उसके बाद उनको जेल भेजेंगे.

ये भी पढे़ं: कोरोना इफेक्ट: चाईबासा मंडल कारा से 100 बंदियों को किया गया शिफ्ट, भेजा गया रांची होटवार जेल

लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 550 के आसपास लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया में एक दूसरे समुदाय के प्रति दुष्प्रचार करना समाज में दंगा फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है. अब तक ऐसे कुल 41 केस दर्ज हुए और उसमें 27 लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि 20-22 की खोज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.