ETV Bharat / city

दवा दुकानों के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट को डीसी का निर्देश, MRP से ज्यादा कीमत पर दवा बेचे जाने की दें जानकारी - selling medicine at high prices in ranchi

उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी शिफ्ट के दौरान गंभीरता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि रांचीवासियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. मुनाफाखोरी, जमाखोरी करने वालों पर पैनी नजर रखें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.

Deputy Commissioner warns of action on selling medicine at high prices in ranchi
दवा दुकानों पर नियुक्त मजिस्ट्रेट को डीसी का निर्देश
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:39 PM IST

रांची: जिले में विभिन्न दवा दुकानों में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन ने महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट से उनके किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- रांचीः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच करेगी CID

रांचीवासियों को किसी तरह की असुविधा ना हो

इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी शिफ्ट के दौरान गंभीरता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि रांचीवासियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. मुनाफाखोरी, जमाखोरी करने वालों पर पैनी नजर रखें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.

दवा दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करने का निर्देश

उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि वो दवा दुकानों से दवाइयों और सामग्रियों की हो रही खरीदारी पर नजर रखें. मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि दवा दुकान से दवाइयां या सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर ना बेची जाएं. प्रत्येक दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करवाने का निर्देश उपायुक्त ने मजिस्ट्रेट को दिया.

जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो

कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की दवाइयां ना खरीदे. जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो, इसे लेकर उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सभी ड्रग इंस्पेक्टर को बताया गया कि शिकायत मिलने पर किस तरह से कार्रवाई की जानी है. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कुछ ऐसी दवाइयां भी हैं, जो दुकानों में नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों की सूचना दें, ताकि ड्रग इंस्पेक्टर और जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर सके.

रांची: जिले में विभिन्न दवा दुकानों में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन ने महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट से उनके किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- रांचीः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच करेगी CID

रांचीवासियों को किसी तरह की असुविधा ना हो

इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी शिफ्ट के दौरान गंभीरता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि रांचीवासियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. मुनाफाखोरी, जमाखोरी करने वालों पर पैनी नजर रखें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके.

दवा दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करने का निर्देश

उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि वो दवा दुकानों से दवाइयों और सामग्रियों की हो रही खरीदारी पर नजर रखें. मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि दवा दुकान से दवाइयां या सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर ना बेची जाएं. प्रत्येक दुकान के बाहर रेट लिस्ट डिस्प्ले करवाने का निर्देश उपायुक्त ने मजिस्ट्रेट को दिया.

जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो

कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की दवाइयां ना खरीदे. जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो, इसे लेकर उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सभी ड्रग इंस्पेक्टर को बताया गया कि शिकायत मिलने पर किस तरह से कार्रवाई की जानी है. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कुछ ऐसी दवाइयां भी हैं, जो दुकानों में नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों की सूचना दें, ताकि ड्रग इंस्पेक्टर और जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.