ETV Bharat / city

विभागीय सचिव एपी सिंह ने जैक को दिया निर्देश, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए हो मैट्रिक-इंटर की कॉपियों की जांच

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच लाखों विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम अटके हुए हैं. जैक द्वारा ली गई मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अभी तक नहीं हो सकी है. विभागीय सचिव एपी सिंह ने जैक को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर इस दिशा में कवायद शुरू करने का निर्देश दिया है.

Departmental Secretary AP Singh gave instructions to Jack
विभागीय सचिव एपी सिंह ने जैक को दिया निर्देश
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:47 PM IST

Updated : May 23, 2020, 1:15 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. खासकर राजधानी पूरी तरह से कोरोना के चपेट में है. ऐसे में कई गतिविधियां लगातार प्रभावित हो रही हैं. इस बीच मैट्रिक और इंटर परीक्षा की लगभग 32 लाख कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन शिक्षा सचिव एपी सिंह ने जैक को मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू करने का निर्देश दिया है.

बताते चलें कि इंटर और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर लगातार तारीख बदली जा रही है. लाखों विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होने की वजह से उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है. विभागीय सचिव के निर्देश के बाद जैक द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक कर मूल्यांकन करने की रूपरेखा तय की गई है.

ये भी पढ़ें: रांची में उतरेगी CRPF की टीम, नफरत फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः डीजीपी

जैक की मानें तो लगभग 32 लाख कॉपियों के मूल्यांकन में 15 से 20 दिन लगेंगे. ऐसे में अगर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली जाती हैं तो जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट दिया जा सकता है. बैठक के दौरान कई सुझाव आए हैं. इसके साथ ही विभागीय स्तर पर अंतिम मुहर लगने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने पर अंतिम मुहर लगेगी.

सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जैक कार्यालय लगातार खोला जा रहा है. मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी है. हालांकि अंतिम निर्णय विभागीय स्तर पर ही लिया जा सकेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग पत्राचार भी कर रहा है. जैक अध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा दिशा-निर्देश मिलते ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. खासकर राजधानी पूरी तरह से कोरोना के चपेट में है. ऐसे में कई गतिविधियां लगातार प्रभावित हो रही हैं. इस बीच मैट्रिक और इंटर परीक्षा की लगभग 32 लाख कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन शिक्षा सचिव एपी सिंह ने जैक को मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू करने का निर्देश दिया है.

बताते चलें कि इंटर और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर लगातार तारीख बदली जा रही है. लाखों विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होने की वजह से उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है. विभागीय सचिव के निर्देश के बाद जैक द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक कर मूल्यांकन करने की रूपरेखा तय की गई है.

ये भी पढ़ें: रांची में उतरेगी CRPF की टीम, नफरत फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः डीजीपी

जैक की मानें तो लगभग 32 लाख कॉपियों के मूल्यांकन में 15 से 20 दिन लगेंगे. ऐसे में अगर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली जाती हैं तो जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट दिया जा सकता है. बैठक के दौरान कई सुझाव आए हैं. इसके साथ ही विभागीय स्तर पर अंतिम मुहर लगने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने पर अंतिम मुहर लगेगी.

सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जैक कार्यालय लगातार खोला जा रहा है. मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी है. हालांकि अंतिम निर्णय विभागीय स्तर पर ही लिया जा सकेगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग पत्राचार भी कर रहा है. जैक अध्यक्ष ने कहा कि विभाग द्वारा दिशा-निर्देश मिलते ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 23, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.