रांचीः जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने छठी जेपीएससी में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे गड़बड़ी का सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में जिन वादों के साथ सरकार सत्ता में आई लेकिन छात्रों से किए उन्हीं वादों को सरकार भूल गई है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर ही सरकार सत्ता में आई लेकिन आज जेपीएससी में आरक्षण को ही समाप्त करने की बात कर रही है यह बिल्कुल गलत है. सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-होली के बाद खोला दुकान तो मिली आंख निकाली हुई लाश, पुलिस ले रही स्वान दस्ता की मदद
वहीं, मौके पर छठी जेपीएससी आंदोलनकारी छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने सदर में जेपीएससी मुद्दे को विधायक विनोद सिंह के उठाए जाने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार छठी जेपीएससी रद्द कर के छात्रों के साथ न्याय नहीं करती है तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार आज छात्रों को छलने का काम कर रही है जब हेमंत सोरेन विपक्ष में थे तब सदन में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते थे लेकिन आज सत्ता में आते ही अपनी बातों से मुकरते नजर आ रहे हैं. बता दें कि विपक्ष के विधायकों और पूर्व विधायकों के अलावा सत्तापक्ष के विधायकों का भी छठी जेपीएससी का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों का समर्थन मिल चुका है.