ETV Bharat / city

Crime In Ranchi: डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, 30 दिसंबर को हुई थी हत्या - murder of delivery boy in ranchi

रांची पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड (Crime In Ranchi) में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों शातिर अपराधी हैं और रांची में किसी बड़े लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

delivery boy murder case
डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 8:38 PM IST

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मर्डर में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें- Crime In Ranchi: राजधानी में चाकूबाजी की दो वारदात, एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत, दूसरा युवक रिम्स में भर्ती

एक जनवरी को थी लूटपाट की योजना

पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन लोगों के द्वारा 31 दिसंबर और पहली जनवरी को लूटपाट की योजना बनाई जा रही थी. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो शहर में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया जा सकता था.

क्या है पूरा मामला
दरअसल राजधानी रांची में बीते गुरुवार की सुबह अपराधियों ने लॉजिस्टिक कंपनी के कुरियर ब्वॉय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर चाकू मार दी थी. इस हत्याकांड में अपराधी का हाथ में चाकू लेकर भागते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

चुटिया में हुई थी हत्या

रांची में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या 30 दिसंबर को चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर में हुई थी. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया था. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला बताया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मर्डर में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें- Crime In Ranchi: राजधानी में चाकूबाजी की दो वारदात, एक डिलीवरी ब्वॉय की मौत, दूसरा युवक रिम्स में भर्ती

एक जनवरी को थी लूटपाट की योजना

पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन लोगों के द्वारा 31 दिसंबर और पहली जनवरी को लूटपाट की योजना बनाई जा रही थी. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो शहर में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया जा सकता था.

क्या है पूरा मामला
दरअसल राजधानी रांची में बीते गुरुवार की सुबह अपराधियों ने लॉजिस्टिक कंपनी के कुरियर ब्वॉय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर चाकू मार दी थी. इस हत्याकांड में अपराधी का हाथ में चाकू लेकर भागते हुए तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

चुटिया में हुई थी हत्या

रांची में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या 30 दिसंबर को चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर में हुई थी. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया था. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला बताया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.