रांची/कोलकाता: कैशकांड में गिरफ्तारी के बाद शर्तों के साथ जमानत पर कोलकाता में रह रहे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की ओर से सरकार पर दबाव डालने की कवायद शुरू हो चुकी है (MLA trapped in cash scandal). प्रोफेसर रिजवान अली अंसारी और हाजी अख्तर के नेतृत्व में एक डेलीगेशन ने तीनों नेताओं से कोलकाता में मुलाकात की. इस दौरान धमकी भरे लहजे में कहा गया कि तीनों विधायकों के साथ ज्यादती की गई तो पूरे झारखंड में आग लगाने का काम करेंगे (Threatened government and Congress).
ये भी पढ़ें: कैश कांड में फंसे विधायकों को युवा कांग्रेस महासचिव का मिला साथ, कोलकाता जाकर पहनाया माला, पार्टी अनुशासन पर सवाल
कैशकांड में फंसे कांग्रेस के तीनों नेताओं से मिलने गए डेलीगेशन का हिस्सा रहे सदस्यों ने हेमंत सरकार को चेताते हुए कहा गया कि साजिश के तहत फंसाया गया है. हेमंत सरकार को इनके समर्थन में आगे आना चाहिए. जाहिर है यह बयान हेमंत सरकार और प्रदेश कांग्रेस के लिए है. क्योंकि तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. साथ ही सरकार की तरफ से भी इसे बड़ा साजिश बताया गया था.
इस दौरान एक दूसरे शख्स ने कहा कि इरफान अंसारी हमारे समाज के शेर हैं. उनके पक्ष में पूरे देश का अंसारी समाज खड़ा है. उन्हे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. तीनों विधायकों को षडयंत्र के तहत फंसाया गया है. साजिश करने वालों को बताना चाहिए कि जिस दस करोड़ रू का जिक्र किया गया है, वो कहां है. रांची से गये डेलिगेशन ने होटल परिसर में तीनों विधायकों के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. खास बात है कि स्वागत के दौरान कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी हाफ पैंट पहने हुए थे.
सबसे खास बात यह है कि खुद जामताड़ा विधायक इरफान इंसारी ने धमकी भरे बयान वाला वीडियो जारी किया है. कुछ दिन पहले झारखंड यूथ कांग्रेस के महासचिव मो. नौशाद ने कोलकाता में मुलाकात कर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि तीनों विधायकों को फंसाया गया है. इनके झारखंड लौटने पर जबरदस्त स्वागत किया जाएगा. इसपर झारखंड यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा था कि पार्टी विरोधी बयान के लिए मो. नौशाद को कारण बताओ नोटिस जारी होगा.