रांची: एक तरफ जहां पूरा देश दीपावली की खुशियां मना रहा है, वहीं दूसरी ओर देश के दिग्गज नेता कहे जाने वाले लालू यादव चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे हैं. दीपावली की पूर्व संध्या पर लालू यादव के पेइंग वार्ड के बाहर उनके प्रशंसकों ने लालू यादव की रिहाई और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दीपावली मनाई.
रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर जमा होती है भीड़
दरअसल, शनिवार को कोर्ट की तरफ से लालू यादव को 3 लोगों से मिलने की अनुमति दी जाती है. इसे लेकर शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर लालू यादव के प्रशंसकों की भीड़ जमा होती है और इस भीड़ में हर कोई अपने नेता और राजनीति के आदर्श कहे जाने वाले लालू यादव से मिलने की तमन्ना रखते हैं. कानूनी बंदिशों के कारण तीन लोगों को ही लालू यादव से मिलने दिया जाता है. इसलिए कई प्रशंसक अपने भगवान समान नेता के पास अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लालू यादव को संदेश या फिर पेइंग वार्ड के बाहर लालू यादव से मिलने अंदर गए लोगों से उनका हाल जानने का इंतजार करते हैं.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा: आदिवासी मांझी हड़ाम सम्मान समारोह, सांसद सुनील सोरेन ने किया सम्मानित
प्रशंसकों ने मनाई दीपावली
दीपावली से पूर्व इस शनिवार लालू यादव के प्रशंसकों ने दीप जलाकर और आतिशबाजी कर रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर दीपावली मनाई. इसके साथ ही उनके स्वस्थ्य और रिहा होने की कामना की. झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल यादव बताते हैं कि करोड़ों गरीबों के दिल में रहने वाले नेता लालू यादव के बिना दीपावली अधूरा है. लालू यादव कोई भी पर्व जनता के बीच मनाते नजर आते हैं लेकिन इस बार जेल में रहने की वजह से वह हम लोग से दूर है. इसलिए हम लोगों ने लालू यादव के पेइंग वार्ड के बाहर ही दीपावली मनाने का निर्णय लिया ताकि हम कार्यकर्ताओं को और हमारे नेता लालू यादव को दीपावली में दूर होने का एहसास ना हो.