ETV Bharat / city

झारखंड बीजेपी को मिला नया कप्तान, दीपक प्रकाश बने प्रदेश अध्यक्ष - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश को राज्य में पार्टी की कमान सौंप दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्य कार्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Deepak Prakash becomes Jharkhand BJP President
दीपक प्रकाश बने प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:19 PM IST

रांची: बाबूलाल मरांडी के बीजेपी विधायक दल के नेता बनाए जाने के 24 घंटे के अंदर उनके करीबी रहे दीपक प्रकाश को राज्य में पार्टी की कमान सौंप दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्य कार्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

देखिए पूरी खबर

इसको लेकर आधिकारिक रूप से वहां से पत्र भी जारी किया गया है. दरअसल, दीपक प्रकाश पार्टी में वैसे शख्स हैं जिनकी स्वीकार्यता हर कोने में मानी जाती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से ही भाजपा से जुड़े दीपक प्रकाश पार्टी के पुराने सिपाही हैं. इसके साथ ही राज्य में उन्हें कुशल संगठनकर्ता माना जाता है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

इतना ही नहीं उन्हें पार्टी अच्छे मैनेजर के रूप में भी देखती है और राज्य में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान यह बात देखने को भी मिली है. प्रदेश में मौजूदा बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर के निर्माण में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है. दीपक प्रकाश लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे और कई बार उनका नाम अलग-अलग पदों को लेकर चर्चा में आया. विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के इस्तीफे के लंबे अंतराल के बाद पार्टी में उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.

रांची: बाबूलाल मरांडी के बीजेपी विधायक दल के नेता बनाए जाने के 24 घंटे के अंदर उनके करीबी रहे दीपक प्रकाश को राज्य में पार्टी की कमान सौंप दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और राज्य कार्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

देखिए पूरी खबर

इसको लेकर आधिकारिक रूप से वहां से पत्र भी जारी किया गया है. दरअसल, दीपक प्रकाश पार्टी में वैसे शख्स हैं जिनकी स्वीकार्यता हर कोने में मानी जाती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से ही भाजपा से जुड़े दीपक प्रकाश पार्टी के पुराने सिपाही हैं. इसके साथ ही राज्य में उन्हें कुशल संगठनकर्ता माना जाता है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

इतना ही नहीं उन्हें पार्टी अच्छे मैनेजर के रूप में भी देखती है और राज्य में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान यह बात देखने को भी मिली है. प्रदेश में मौजूदा बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर के निर्माण में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है. दीपक प्रकाश लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे और कई बार उनका नाम अलग-अलग पदों को लेकर चर्चा में आया. विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के इस्तीफे के लंबे अंतराल के बाद पार्टी में उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.