रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. दीपक प्रकाश को पार्टी ने 25 फरवरी को राज्य में संगठन की कमान सौंपी थी. उन्होंने 4 मार्च को नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार लिया है और उसके तुरंत बाद उन्हें पार्टी ने राज्यसभा में अपना उम्मीदवार बनाया है.
आरएसएस, भाजयुमो होते हुए बीजेपी के नेता बने
पोलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट दीपक प्रकाश 1973 में आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री, जिला प्रमुख, विभाग प्रमुख, विश्वविद्यालय प्रमुख और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी रहे हैं, जबकि बीजेपी युवा मोर्चा में वह एक टर्म राज्य सचिव और दो टर्म उपाध्यक्ष रहे हैं. वहीं, प्रदेश बीजेपी में 2 टर्म उपाध्यक्ष, महामंत्री और 3 टर्म कोर कमेटी के सदस्य भी रहे हैं.
रास चुनाव लड़ेंगे प्रकाश
झारखंड विधानसभा में बीजेपी के 25 विधायक हैं. वहीं बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय के बाद यह आंकड़ा 26 पहुंच गया है. लंबे समय तक बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली आजसू पार्टी के दो विधायक भी विधानसभा में है. ऐसे में यह आंकड़ा 28 हो जाता है. हालांकि, आजसू ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दीपक प्रकाश के नाम पर वह अपनी सहमति दे देगा. आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी के उम्मीदवार कंफर्टेबल पोजीशन में है.
ये भी पढ़ें: रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज
कहां फंस रहा है पेंच
अभी तक बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक दल को लेकर विधानसभा में स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके दल के बीजेपी में विलय पर मुहर लगा दी है, लेकिन अभी भी विधानसभा अध्यक्ष मरांडी को पार्टी द्वारा विधायक दल का नेता घोषित होने के बाद वह दर्जा नहीं दे पाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. ऐसे में पार्टी का मुख्य फोकस आजसू पार्टी को अपने फोल्डर में लाना और अपने सभी 25 विधायकों को एकजुट रखना है. इन सबके बीच बुधवार की देर शाम पार्टी स्टेट हेड क्वार्टर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होनी है.