ETV Bharat / city

रांचीः दीक्षा पोर्टल के जरिए आयोजित ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम स्थगित, शिक्षकों ने नहीं दिखाई थी रुचि

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 6:46 PM IST

रांची में दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया था. अब इस ट्रेनिंग सेशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इस ट्रेंनिंग को लेकर रुचि नहीं दिखाई गई थी.

Deeksha Portal Training Camp Postponed in ranchi
दीक्षांत पोर्टल प्रशिक्षण शिविर स्थगित

रांची: दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया था. फिलहाल इस ट्रेनिंग सेशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. राज्य के 1 लाख 20 हजार शिक्षकों में से मात्र 22 हजार शिक्षकों ने प्रशिक्षण को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. शिक्षकों की ओर से इस ट्रेंनिंग को लेकर रुचि नहीं दिखाई गई थी.

24 सितंबर से राज्यभर के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन शिक्षकों की ओर से इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने को लेकर रुचि नहीं दिखाई गई. रजिस्ट्रेशन में भी शिक्षकों की काफी कमी दिखी है. कार्यक्रम के मुताबिक राज्य के 1लाख 20 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग देना था. लेकिन अब तक मात्र 22 हजार शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी वजह से शिक्षा विभाग को फिलहाल इस ट्रेंनिंग सेशन को स्थगित करना पड़ा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार अगले आदेश तक के लिए सेशन स्थगित किया गया है. दोबारा प्रशिक्षण के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से तारीख निकाली जाएगी.

वहीं, विभाग की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने फटकार भी लगाई है और कहा है कि जल्द से जल्द शिक्षकों को अनिवार्य रूप से इस महीने के अंत तक रजिस्ट्रेशन करा लेना है. इस बार जो शिक्षक रजिस्ट्रेशन को लेकर रुचि नहीं दिखाएंगे उनको शोकॉज जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पलामू में मनातू चक रोड से चार लैंडमाइंस बरामद, विस्फोट कर किया गया नष्ट

ऑनलाइन पठन-पाठन में दक्ष होंगे शिक्षक
शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 12 कोर्स तैयार किया गया है. 3 महीने तक लगातार प्रशिक्षण दिया जाना था और उसके बाद प्रशिक्षित शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाना है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल विकास और पढ़ाने की दक्षता को बढ़ाएंगे. ऑनलाइन पठन-पाठन में शिक्षक दक्ष होंगे.

रांची: दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया था. फिलहाल इस ट्रेनिंग सेशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. राज्य के 1 लाख 20 हजार शिक्षकों में से मात्र 22 हजार शिक्षकों ने प्रशिक्षण को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था. शिक्षकों की ओर से इस ट्रेंनिंग को लेकर रुचि नहीं दिखाई गई थी.

24 सितंबर से राज्यभर के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन शिक्षकों की ओर से इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने को लेकर रुचि नहीं दिखाई गई. रजिस्ट्रेशन में भी शिक्षकों की काफी कमी दिखी है. कार्यक्रम के मुताबिक राज्य के 1लाख 20 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग देना था. लेकिन अब तक मात्र 22 हजार शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी वजह से शिक्षा विभाग को फिलहाल इस ट्रेंनिंग सेशन को स्थगित करना पड़ा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार अगले आदेश तक के लिए सेशन स्थगित किया गया है. दोबारा प्रशिक्षण के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से तारीख निकाली जाएगी.

वहीं, विभाग की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने फटकार भी लगाई है और कहा है कि जल्द से जल्द शिक्षकों को अनिवार्य रूप से इस महीने के अंत तक रजिस्ट्रेशन करा लेना है. इस बार जो शिक्षक रजिस्ट्रेशन को लेकर रुचि नहीं दिखाएंगे उनको शोकॉज जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पलामू में मनातू चक रोड से चार लैंडमाइंस बरामद, विस्फोट कर किया गया नष्ट

ऑनलाइन पठन-पाठन में दक्ष होंगे शिक्षक
शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 12 कोर्स तैयार किया गया है. 3 महीने तक लगातार प्रशिक्षण दिया जाना था और उसके बाद प्रशिक्षित शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाना है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल विकास और पढ़ाने की दक्षता को बढ़ाएंगे. ऑनलाइन पठन-पाठन में शिक्षक दक्ष होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.