पटना: भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना पहुंचा. एयरपोर्ट पर सभी शहीद जवानों को मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी जवानों का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार होगा.
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री मौजूद थे. यहां सभी ने नम आखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
और पढ़ें- लोहरदगा में कृषि से मिलेगा रोजगार, कुछ ऐसी है सरकार की योजना
बता दें कि भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हुए हैं. इनमें से बुधवार को एक जवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा था. वहीं, गुरुवार को भोजपुर, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर के शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा.
20 भारतीय जवान शहीद
45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार चीन के भी 35 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. चीनी कमांडर की मौत 15/16 जून की रात हुई हिंसक झड़प में हुई है.