रांची: रांची-हटिया रेल खंड पर एक डेड बॉडी की वजह से बुधवार को 5 घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. मामले की सूचना मिलने के बाद भी जीआरपीएफ ने डेड बॉडी उठाने में देरी की. जिस वजह से उधर से गुजरने वाली10 मालगाड़ी और 7 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बाधित रहा.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही तुपुदाना रेल लाइन पर एक डेड बॉडी के ऊपर से लगभग 5 ट्रेनें गुजर गई थी. जिस वजह से शव क्षत-विक्षत हो गया था. इसके बाद रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने साफ तौर पर यह आदेश दिया था कि रेलवे ट्रैक से जब तक डेड बॉडी नहीं हटेगी तब तक ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि आरपीएफ की सुस्ती के कारण और जीआरपीएफ की निष्क्रियता की वजह से डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने इस मामले की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजे जाने की बात कही है.