ETV Bharat / city

रांची के कोतवाली इलाके से गायब मुकेश का पिठोरिया में मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से दो दिनों से एक युवक गायब था. गायब युवक का शव पिठोरिया इलाके से बरामद किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई है.

dead body of a missing young man found in ranchi
गायब मुकेश
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 10:57 AM IST

रांची: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पिछले दो दिनों से गायब युवक मुकेश की हत्या कर दी गई है. मुकेश का शव रांची के पिठोरिया इलाके से मंगलवार को देर रात बरामद किया गया है. मुकेश को बड़े ही बेरहम तरीके से मार्कर उसकी हत्या की गई है.

पिठोरिया के करम घाट से मिला शव

मुकेश का शव उसके घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट से मिला. अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पिठोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तस्वीर जब पुलिस थानों में भेजी गई तो कोतवाली थानेदार ब्रज कुमार ने मुकेश के रूप में उसकी पहचान की.

चाकू से किया गया है कई वार

मृतक मुकेश के सीने पर चाकू के गहरे जख्म हैं. ऐसा लगता है कि एक साथ कई लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और फिर सीने में चाकू से कई वार कर उसे मार डाला है.

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस के जांच में यह बात सामने आई है कि मुकेश की शादी तय हो गई थी, जबकि किसी और लड़की से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. पुलिस ने आशंका जताई की हत्या के पीछे भी प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस मुकेश के फोन का सीडीआर निकलवा रही है ताकि दो दिनों तक उसके किस-किस से बात हुई है. इसकी जानकारी मिल सके. पुलिस को उम्मीद है कि सीडीआर के जरिए हत्यारे तक पुलिस पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़े- रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद

मां ने दर्ज करवाया था गुमसुदगी का मामला

मुकेश की मां ने रांची के कोतवाली थाने में दो नवंबर को मुकेश के गुमशुदगी को लेकर सनहा दर्ज करवाया था. अपने आवेदन में मुकेश की मां मीना देवी मुकेश को दो दिनों से घर नहीं आने की बात कह उसकी खोजबिन के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी.

सामने आई पुलिस की लापरवाही

हालांकि, पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है. दो नवंबर को ही मुकेश की मां ने उसके गायब होने का सनहा कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने ना तो मुकेश के फोन का लोकेशन निकाला और ना ही सीडीआर. केवल मुकेश की तस्वीर जारी कर कोतवाली पुलिस आराम से बैठ गई. अगर समय रहते ही कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई रहती तो शायद मुकेश की जान बच जाती.

रांची: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पिछले दो दिनों से गायब युवक मुकेश की हत्या कर दी गई है. मुकेश का शव रांची के पिठोरिया इलाके से मंगलवार को देर रात बरामद किया गया है. मुकेश को बड़े ही बेरहम तरीके से मार्कर उसकी हत्या की गई है.

पिठोरिया के करम घाट से मिला शव

मुकेश का शव उसके घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट से मिला. अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पिठोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तस्वीर जब पुलिस थानों में भेजी गई तो कोतवाली थानेदार ब्रज कुमार ने मुकेश के रूप में उसकी पहचान की.

चाकू से किया गया है कई वार

मृतक मुकेश के सीने पर चाकू के गहरे जख्म हैं. ऐसा लगता है कि एक साथ कई लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और फिर सीने में चाकू से कई वार कर उसे मार डाला है.

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस के जांच में यह बात सामने आई है कि मुकेश की शादी तय हो गई थी, जबकि किसी और लड़की से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. पुलिस ने आशंका जताई की हत्या के पीछे भी प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस मुकेश के फोन का सीडीआर निकलवा रही है ताकि दो दिनों तक उसके किस-किस से बात हुई है. इसकी जानकारी मिल सके. पुलिस को उम्मीद है कि सीडीआर के जरिए हत्यारे तक पुलिस पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़े- रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद

मां ने दर्ज करवाया था गुमसुदगी का मामला

मुकेश की मां ने रांची के कोतवाली थाने में दो नवंबर को मुकेश के गुमशुदगी को लेकर सनहा दर्ज करवाया था. अपने आवेदन में मुकेश की मां मीना देवी मुकेश को दो दिनों से घर नहीं आने की बात कह उसकी खोजबिन के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी.

सामने आई पुलिस की लापरवाही

हालांकि, पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है. दो नवंबर को ही मुकेश की मां ने उसके गायब होने का सनहा कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने ना तो मुकेश के फोन का लोकेशन निकाला और ना ही सीडीआर. केवल मुकेश की तस्वीर जारी कर कोतवाली पुलिस आराम से बैठ गई. अगर समय रहते ही कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई रहती तो शायद मुकेश की जान बच जाती.

Last Updated : Nov 4, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.