रांचीः रविवार को बीएड कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से सात दिवसीय जागरूकता शिविर के तहत नशा निषेध जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में आरटीसी बीएड कॉलेज के लगभग 40 सेवा योजना सदस्य शामिल हुए. इस रैली में खिजुर टोला बस्ती, किशनपुर बस्ती के जनसामान्य लोगों को संबोधित करते हुए नशा के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया गया.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद में मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में जलभराव
साथ ही साथ समाज के उन वर्गों को भी जागरूक किया गया जो नशे से अपना जीवन और समाज बर्बाद करते हैं. इस रैली में आरटीसी बीएड कॉलेज के राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निक्कू कुमारी भी शामिल थी. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए धूम्रपान, शराब और अन्य नशीली वस्तुओं के प्रति हानि को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. इसके अलावा आरटीसी बीएड कॉलेज की लाइब्रेरियन रीना सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि नशा करने वाले युवा भी समाज का ही एक अंग है हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि हम उन्हें भी समाज के सकारात्मक धारा में लाने का प्रयास करें. इस रैली में आरटीसी बीएड कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंसेवको का योगदान भी काफी सराहनीय रहा जिन्होंने इस कोरोना काल में सामने आकर लोगों को काफी हद तक जागरूक करने का प्रयास किया.
जागरूकता अभियान में शामिल हुए ये लोग
इस अवसर पर स्वयंसेवक के रूप में सुमित तिवारी, अनु कुमारी, निधि कुमारी, सोनल मेहता, अनुजा मिंज, अनीमा टोप्पू, विवेक कुमार, हरिद्वार शर्मा, अक्षय कुमार, धीरंजन कुमार साहू, रोशनी कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.