ETV Bharat / city

डीसी ने पदाधिकारियों संग किया बुढ़मू प्रखंड का दौरा, कई योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण - रांची डीसी का बुढ़मू प्रखंड का दौरा

रांची के बुढ़मू में डीसी ने पदाधिकारियों के साथ दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजनाओं के तहत चल रहे बागवानी, कुंआ सहित कई योजनाओं का स्थल में जाकर डीसी ने जांच किया. इस मौके पर डीसी ने प्रसिद्ध तिरू फाॅल का भी अवलोकन किया.

DC visited Budhmu Block
तिरू फाॅल
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:13 PM IST

रांची: जिला के बुढ़मू का दौरा डीसी ने पदाधिकारियों के साथ किया. इस क्रम में प्रखंड के चैनगढ़ा पंचायत अंतर्गत लवगड़ा और अनातू गांव में चल रहे मनरेगा योजनाओं के तहत चल रहे बागवानी, कुंआ सहित कई योजनाओं की जांच की. साथ ही बुढ़मू के प्रसिद्ध तिरू फाॅल परिसर में पहुंचकर फाॅल कमेटी के सदस्यों से पूछताछ की. वहीं, पैदल कच्ची सड़कों और चट्टानो में चल कर नदी में बह रहे तिरू फाॅल झरना जैसे जगहों का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड JBT शिक्षक से ठगी मामले में सफलता, झारंखड से आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान डीसी ने छवि रंजन और डीडीसी अनन्या मितल ने सेल्फी भी ली. मौके पर डीसी ने कहा कि यह फाॅल रमणीक स्थल है, ग्रामीणों की तिरू फॉल की विकास की मांग बिल्कुल सही है. इसके विकसित करने से सुंदर पिकनिक स्पॉर्ट के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी बनेगा, जो इस क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी देगा. वहीं, जिला परिषद् की ओर से जो प्राकलन तैयार किया गया था उसे स्वीकृति मिलने को लेकर भी इसका निरीक्षण किया गया, जल्द इस फॉल का विकसित कार्य किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान डीसी और उप विकास आयुक्त के साथ बुढ़मू बीडीओ, सीईओ, थाना प्रभारी और शस्त्र बल साथ में थे.

रांची: जिला के बुढ़मू का दौरा डीसी ने पदाधिकारियों के साथ किया. इस क्रम में प्रखंड के चैनगढ़ा पंचायत अंतर्गत लवगड़ा और अनातू गांव में चल रहे मनरेगा योजनाओं के तहत चल रहे बागवानी, कुंआ सहित कई योजनाओं की जांच की. साथ ही बुढ़मू के प्रसिद्ध तिरू फाॅल परिसर में पहुंचकर फाॅल कमेटी के सदस्यों से पूछताछ की. वहीं, पैदल कच्ची सड़कों और चट्टानो में चल कर नदी में बह रहे तिरू फाॅल झरना जैसे जगहों का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड JBT शिक्षक से ठगी मामले में सफलता, झारंखड से आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान डीसी ने छवि रंजन और डीडीसी अनन्या मितल ने सेल्फी भी ली. मौके पर डीसी ने कहा कि यह फाॅल रमणीक स्थल है, ग्रामीणों की तिरू फॉल की विकास की मांग बिल्कुल सही है. इसके विकसित करने से सुंदर पिकनिक स्पॉर्ट के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी बनेगा, जो इस क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी देगा. वहीं, जिला परिषद् की ओर से जो प्राकलन तैयार किया गया था उसे स्वीकृति मिलने को लेकर भी इसका निरीक्षण किया गया, जल्द इस फॉल का विकसित कार्य किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान डीसी और उप विकास आयुक्त के साथ बुढ़मू बीडीओ, सीईओ, थाना प्रभारी और शस्त्र बल साथ में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.