रांची: राजधानी में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण किया गया है, जिसका निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को डीसी छविरंजन खेलगांव पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अधिकारियों को साफ सफाई समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
डीसी का अधिकारियों को निर्देश
निरीक्षण के लिए खेलगांव पहुंचे डीसी ने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए उपलब्ध कराए गए सुविधाओं की जानकारी ली, उन्होंने सेंटर मे स्वास्थ्य सुविधा के साथ मजदूरों के रहने और खाने पीने के लिए क्या व्यवस्था की गई है उसके बारे में भी अधिकारियों से जानकारी मांगी. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों के रोस्टर और ड्यूटी के संबंध में भी डीसी ने कई निर्देश दिए. इसके अलावे मजदूरों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी आदेश दिए गए.
क्वारंटाइन सेंटर में होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट
खेल गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के खानपान और रहने से संबंधित व्यवस्था के साथ-साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लोगों को समुचित जानकारी देकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया, उपायुक्त ने मजदूरों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील भी की.
क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद रहेंगे कई अधिकारी
खेल गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों और सहयोगी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सेंटर में कनीय अभियंता आर पी साहू, धर्मेद्र कुमार और अनिल कुमार की प्रतिनिुयक्ति की गई है. इनके अलावा सहायक जिला खनन पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.