रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शुक्रवार को गेतलसुद डैम की स्थिति संबंधी निर्देश जारी किया गया था. जिसके बाद जिले के डीसी राय महिमापत रे ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ शनिवार को गेतलसुद डैम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डैम के चारों ओर घूमकर पूरे क्षेत्र का मुआयना किया. इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर जल स्तर की स्थिति का भी जायजा लिया.
इसे लेकर उन्होंने मौके पर उपस्थित सीओ ओरमांझी और सीओ अनगड़ा को डैम के रखरखाव संबंधी समुचित रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जिसके आधार पर आगे की कार्य योजना तैयार कर डैम की स्थिति को और बेहतर करने का कार्य आरंभ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण काल में बीजेपी ने लिया वर्चुअल रैली का सहारा, भाजयुमो की वर्चुअल रैली में पहुंचे बाबूलाल मरांडी
इसके साथ ही गेतलसुद डैम के मुआयना करने के बाद डीसी ने रुक्का डैम का भी दौरा किया. उन्होंने बीडीओ अनगड़ा और बीडीओ ओरमांझी से डैम क्षेत्र के तहत योजनाओं के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.