ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश - छठ पर्व को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश

झारखंड में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने जिला कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जिसमें पदाधिकारियों को कोरोना के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat
डीसी छवि रंजन
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:50 PM IST

रांची: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन कोविड-19 के गाइडलाइन के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर और सख्त हो गया है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में विशेष सर्ततकता बरती जाएगी. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने जिला कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जिसमें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वर्चुअल बैठक में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर, एमओआईसीए और अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े.


इसे भी पढे़ं: 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारी, वेतन नहीं मिलने से नाराज



उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अगर कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जाएगा. डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस तैयार रखें और मरीज को स्कॉट करते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सैंपल देने वाले यात्रियों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए हर जांच टीम में एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

उपायुक्त का पदाधिकारियों को निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए एक भी यात्री छूट जाता है तो इंसिडेंट कमांडर सस्पेंड होंगे. उन्होंने कहा कि तीनों शिफ्ट में इंसिडेंट कमांडर रेलवे स्टेशन पर रहें और पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को स्कॉट कर कोविड अस्पताल में एडमिट कराएं. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी मरीज होम आइसोलेशन में न रहे, इसे सुनिश्चित करें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उपायुक्त ने फोर्स की आवश्यकता होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, ओडिशा से आए यात्रियों ने बढ़ाई चिंता


छठ पर्व को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश


वहीं उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि अभी से लेकर छठ पूजा तक विशेष सतर्कता बरतें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट की तैनाती करें. त्योहार के दौरान दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से आएंगे. इस दौरान यात्रियों पर नजर रखने के लिए एसडीओ और एडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने जिला में पॉजिटिव पाए जानेवाले मरीजों का प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल और रेसलदार सीएचसी में व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल और रेसलदार सीएचसी दोनों फंक्शनल हैं. उपायुक्त ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि सभी पाइपलाइन और प्वाइंट चेक कर लें.





मोरहाबादी मैदान में वैक्सीनेशन की सुविधा


बैठक के दौरान वैक्सीनेशन के सेकेंड डोज के लिए छूटे लोगों के लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा करें और निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं कि कितने लोगों को पर्ची बांटी गई. डीडीसी विशाल सागर ने भी प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आने वाले दिनों में मोरहाबादी मैदान में रोज सुबह मॉर्निंग वाक के लिए आनेवाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. सुबह 6-10 बजे तक लोग कैंप में टीका ले सकते हैं.

रांची: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन कोविड-19 के गाइडलाइन के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर और सख्त हो गया है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में विशेष सर्ततकता बरती जाएगी. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने जिला कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जिसमें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वर्चुअल बैठक में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर, एमओआईसीए और अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े.


इसे भी पढे़ं: 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारी, वेतन नहीं मिलने से नाराज



उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अगर कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जाएगा. डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस तैयार रखें और मरीज को स्कॉट करते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सैंपल देने वाले यात्रियों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए हर जांच टीम में एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

उपायुक्त का पदाधिकारियों को निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए एक भी यात्री छूट जाता है तो इंसिडेंट कमांडर सस्पेंड होंगे. उन्होंने कहा कि तीनों शिफ्ट में इंसिडेंट कमांडर रेलवे स्टेशन पर रहें और पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को स्कॉट कर कोविड अस्पताल में एडमिट कराएं. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी मरीज होम आइसोलेशन में न रहे, इसे सुनिश्चित करें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उपायुक्त ने फोर्स की आवश्यकता होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, ओडिशा से आए यात्रियों ने बढ़ाई चिंता


छठ पर्व को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश


वहीं उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि अभी से लेकर छठ पूजा तक विशेष सतर्कता बरतें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट की तैनाती करें. त्योहार के दौरान दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से आएंगे. इस दौरान यात्रियों पर नजर रखने के लिए एसडीओ और एडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने जिला में पॉजिटिव पाए जानेवाले मरीजों का प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल और रेसलदार सीएचसी में व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल और रेसलदार सीएचसी दोनों फंक्शनल हैं. उपायुक्त ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि सभी पाइपलाइन और प्वाइंट चेक कर लें.





मोरहाबादी मैदान में वैक्सीनेशन की सुविधा


बैठक के दौरान वैक्सीनेशन के सेकेंड डोज के लिए छूटे लोगों के लिए डोर टू डोर सर्वे कार्य की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा करें और निर्धारित फॉर्मेट में प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं कि कितने लोगों को पर्ची बांटी गई. डीडीसी विशाल सागर ने भी प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आने वाले दिनों में मोरहाबादी मैदान में रोज सुबह मॉर्निंग वाक के लिए आनेवाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. सुबह 6-10 बजे तक लोग कैंप में टीका ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.