ETV Bharat / city

किसान की बेटी सीमा कुमारी का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला - युवा संस्था

झारखंड की बेटी सीमा कुमारी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने में सफलता हासिल की है. एक गरीब किसान परिवार में पली बढ़ी सीमा फुटबॉल खेलती हैं और वह युवा संस्था से जुड़ी हैं.

Seema Kumari Harvard University
सीमा कुमारी का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:29 PM IST

रांचीः जिले के ओरमांझी ब्लॉक के दाहु गांव की रहने वाली सीमा कुमारी अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज से सीमा को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी. 'युवा' नाम की संस्था ने इससे जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. युवा की ट्वीट के अनुसार सीमा कुमारी को अशोका यूनिवर्सिटी, मिडिलबरी कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज में भी स्वीकार किया गया है.

Seema Kumari Harvard University
सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें- झारखंड के 'युवा' ने जीता लॉरियस अवॉर्ड, फ्रांस में मिला रांची की बेटियों को सम्मान

सीमा के माता-पिता ने कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है और वे किसान परिवार से जुड़े हैं. सीमा के पिता धागा कारखाने में मजदूर हैं. सीमा साल 2012 में युवा की फुटबॉल टीम में शामिल हुई. शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन हिम्मत हारे बगैर वो आगे बढ़ते रही. अब किसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली वह अपने परिवार की पहली लड़की होंगी.

Seema Kumari Harvard University
सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा नाम की स्वयंसेवी संस्था काम कर रही है. यह संस्था गरीब लड़कियों को फुटबॉल सिखाती है और इसके जरिए उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में जुटी है. युवा के संस्थापक फ्रांज गैस्टलर अमेरिकी नागरिक हैं. फ्रांज साल 2007 से भारत आए थे और झारखंड के रांची में साल 2009 में उन्होंने युवा नाम की संस्था बनाई. इसके करीब 3 साल बाद रोज गैस्टलर थॉमसन भी इस संस्था से जुड़ गईं. वह स्कूल में वंचित तबके की लड़कियों को पढ़ाती हैं. इस संस्था से जुड़ी लड़कियां कई मौकों पर देश-विदेश में झारखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं.

Seema Kumari Harvard University
सौ. सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीमा की प्रशंसा की है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने सीमा की खूब सराहना की है. एक छोटे से गांव से दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी तक का सीमा का सफर वाकई दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणादायक है.

रांचीः जिले के ओरमांझी ब्लॉक के दाहु गांव की रहने वाली सीमा कुमारी अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज से सीमा को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी. 'युवा' नाम की संस्था ने इससे जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. युवा की ट्वीट के अनुसार सीमा कुमारी को अशोका यूनिवर्सिटी, मिडिलबरी कॉलेज और ट्रिनिटी कॉलेज में भी स्वीकार किया गया है.

Seema Kumari Harvard University
सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें- झारखंड के 'युवा' ने जीता लॉरियस अवॉर्ड, फ्रांस में मिला रांची की बेटियों को सम्मान

सीमा के माता-पिता ने कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है और वे किसान परिवार से जुड़े हैं. सीमा के पिता धागा कारखाने में मजदूर हैं. सीमा साल 2012 में युवा की फुटबॉल टीम में शामिल हुई. शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन हिम्मत हारे बगैर वो आगे बढ़ते रही. अब किसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली वह अपने परिवार की पहली लड़की होंगी.

Seema Kumari Harvard University
सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: विदेशी 'द्रोणाचार्य' को कोरोना के डर से ग्रामीणों ने किया गांव से बाहर

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा नाम की स्वयंसेवी संस्था काम कर रही है. यह संस्था गरीब लड़कियों को फुटबॉल सिखाती है और इसके जरिए उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में जुटी है. युवा के संस्थापक फ्रांज गैस्टलर अमेरिकी नागरिक हैं. फ्रांज साल 2007 से भारत आए थे और झारखंड के रांची में साल 2009 में उन्होंने युवा नाम की संस्था बनाई. इसके करीब 3 साल बाद रोज गैस्टलर थॉमसन भी इस संस्था से जुड़ गईं. वह स्कूल में वंचित तबके की लड़कियों को पढ़ाती हैं. इस संस्था से जुड़ी लड़कियां कई मौकों पर देश-विदेश में झारखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं.

Seema Kumari Harvard University
सौ. सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीमा की प्रशंसा की है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने सीमा की खूब सराहना की है. एक छोटे से गांव से दुनिया की मशहूर यूनिवर्सिटी तक का सीमा का सफर वाकई दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणादायक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.