रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुए दानिश हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझाते हुए हत्या में शामिल मुख्य आरोपी रंगा बिल्ला उर्फ राजा सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दानिश की हत्या मंगलवार की शाम रांची हज हाउस के पास कर दी गई थी.
क्या है पूरा मामला
रांची के कडरू हज भवन के पीछे दानिश नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या के मामले में अरगोड़ा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में राजा उर्फ रंगा बिल्ला, जिलानी, आकिब और बेलाल शामिल है. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- झाड़फूंक करवाने जा रही थी महिला, रोड पर ही दे दिया बच्चे को जन्म
पैसे के लेन-देन में विवाद
आरोपियों ने बताया कि राजा उर्फ रंगा बिल्ला और दानिश के बीच मोबाइल खरीद-बिक्री को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी दौरान राजा ने दानिश को समझौता के लिए हज भवन के पीछे स्थित शौचालय में बुलाया. राजा ने अपने छह साथियों को पहले से ही मौके पर बुला रखा था. दानिश पहुंचा और मोबाइल के पैसे की लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. नोंकझोक के बाद दानिश ने राजा की पिटाई शुरू कर दी.
प्राथमिकी दर्ज
राजा को मार खाता देख उसके अन्य साथी जिलानी, आकिब, बेलाल दानिश पर टूट पड़े. आरोपियों ने पहले उसकी पिटाई की. इसके बाद आरोपियों ने दानिश के पेट, कमर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से हमला कर दिया. मरा हुआ समझकर आरोपी फरार हो गए. इसी क्रम में आनन-फानन में स्थानीय लोग पहुंचे और घायल दानिश को रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर पत्नी के बयान पर अशोक, रंजन यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
4500 के मोबाइल की खरीद से शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, दानिश से राजा उर्फ रंगा बिल्ला 90 हजार की मोबाइल 45 सौ रुपए में खरीदना चाह रहा था. दोनों के बीच सौदा भी तय हो गया था. कुछ दिन पहले दानिश ने मोबाइल देने के लिए राजा को हटिया बुलाया. विवाद होने के बाद दानिश ने राजा को मोबाइल तो नहीं दिया, साथ ही उसे पैसे भी छिन लिए थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड के एक दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटे अमित शाह, तय समय से 4 घंटे अधिक रुके शाह
तीन दिन पहले रेल पटरी पर लिटा दी थी जान से मारने की धमकी
दानिश का वर्चस्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा था. यह देखकर राजा भी उससे डरने लगा था. तीन दिन पहले राजा ने उसे समझौता के लिए अरगोड़ा स्टेशन के पास बुलाया. दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी क्रम में दानिश ने राजा को रेल की पटरी पर लिटा दिया. कहा कि यहीं पर जान मार देंगे. उसी दिन राजा ने यह प्लानिंग की कि अगर वह उसे नहीं मारेगा तो दानिश उसकी हत्या कर देगा.