ETV Bharat / city

डालसा ने जरूरतमंदों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण, दी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी - रांची में डालसा ने बांटा खाद्य सामग्री

रांची के ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती और दड़दाग सरनाटोली में डालसा की तरफ से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस से बचाव क लिए घरों में रहने की सलाह दी गई और सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब भी बताया.

dalsa, डालसा
खाद्य सामग्री देते डालसा के सदस्य
author img

By

Published : May 11, 2020, 7:09 PM IST

रांची: डालसा की तरफ से ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती और दड़दाग सरनाटोली में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष एचसी मिश्रा के आदेश से न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा सेवा रथ का शुभारंभ 30 मार्च को किया गया था.

dalsa, डालसा
खाद्य सामग्री देते डालसा के सदस्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा संचालित सेवा रथ से सोमवार को ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती और दड़दाग सरनाटोली में जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. पीएलबी के द्वारा प्रखंड और प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और फिर इन लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें दिहाड़ी मजदूर, दिव्यांग, विधवा वृद्ध शामिल थे. इन सभी लोगों की सूची ओरमांझी प्रखंड के पीएलवी शीला तिग्गा के द्वारा साचिव डालसा को उपलब्ध कराया गया था और फिर साचिव अभिषेक कुमार के निर्देश से ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती एवं दड़दाग सरना टली में सेवा रथ भेजा गया.

ये भी पढ़ें- देवघर: पंचायतों में मुखिया बने कोरोना योद्धा, खुद कर रहे सेनेटाइजेशन

यहां खाद्य सामग्री के साथ साबून, मास्क, हैंड सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु घरों में रहने की सलाह दी गई. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाते हुए एक-दूसरे से दूरी बनाकर अपने घरों में रहने की बात कही गई. इस टीम में पीएलवी मुक्तेश्वर पाहन, शीला तिग्गा, रानी देवी और दिलीप उरांव उपास्थिति थे.

रांची: डालसा की तरफ से ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती और दड़दाग सरनाटोली में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष एचसी मिश्रा के आदेश से न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा सेवा रथ का शुभारंभ 30 मार्च को किया गया था.

dalsa, डालसा
खाद्य सामग्री देते डालसा के सदस्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा संचालित सेवा रथ से सोमवार को ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती और दड़दाग सरनाटोली में जरुरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. पीएलबी के द्वारा प्रखंड और प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और फिर इन लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें दिहाड़ी मजदूर, दिव्यांग, विधवा वृद्ध शामिल थे. इन सभी लोगों की सूची ओरमांझी प्रखंड के पीएलवी शीला तिग्गा के द्वारा साचिव डालसा को उपलब्ध कराया गया था और फिर साचिव अभिषेक कुमार के निर्देश से ओरमांझी प्रखंड के बरवे बसाती एवं दड़दाग सरना टली में सेवा रथ भेजा गया.

ये भी पढ़ें- देवघर: पंचायतों में मुखिया बने कोरोना योद्धा, खुद कर रहे सेनेटाइजेशन

यहां खाद्य सामग्री के साथ साबून, मास्क, हैंड सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु घरों में रहने की सलाह दी गई. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाते हुए एक-दूसरे से दूरी बनाकर अपने घरों में रहने की बात कही गई. इस टीम में पीएलवी मुक्तेश्वर पाहन, शीला तिग्गा, रानी देवी और दिलीप उरांव उपास्थिति थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.