अश्विन अमावस्या 2020, 17 सितंबर का राशिफल. आज अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा की जाती है. जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_aries.jpg)
मेष राशि
आज सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन किसी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आपके रिश्तेदारों से आपकी बात होगी और आज के दिन आप अपने पूर्वजों को याद करके थोड़े दु:खी होंगे, लेकिन इससे बचें और उनकी मुक्ति की कामना करें. उपाय- पक्षियों को भोजन और जल की व्यवस्था कराएं.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_taurus.jpg)
वृषभ राशि
आज अमावस्या पर आप अपने जीवन का उद्देश्य ढूंढने की कोशिश करेंगे. पूर्वजों को धन्यवाद करेंगे कि उन्होंने आपको इस धरती में लाकर आप पर अहसान किया. मन में उनके प्रति श्रद्धा भाव होगा और पूरे मन से पूजा पाठ करेंगे. उपाय- आज हवन कराना शुभ रहेगा.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_gemini.jpg)
मिथुन राशि
आज सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर परिवार के लोग मिलकर अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनकी याद में अन्न और वस्त्र का दान करेंगे और उनसे अपने परिवार पर कृपा करने की प्रार्थना करेंगे. उपाय- किसी पवित्र नदी में स्नान करना और नदी किनारे पूजा करना सबसे अच्छा रहेगा.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_cancer.jpg)
कर्क राशि
आज अश्विन अमावस्या पर परिवार के छोटों पर आपका प्यार बरसेगा. उन्हें अपने परिवार की पुरानी बातें याद दिलाएंगे जिससे उनके मन में परिवार के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी और सभी मिलकर इस दिन को पूरी श्रद्धा से मनाएंगे. उपाय- सफेद वस्त्र पहनकर कुशा के आसन पर बैठकर पितृ गायत्री मंत्र का जाप करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_leo.jpg)
सिंह राशि
आज अमावस्या पर आप थोड़े धार्मिक होंगे. दिल से खुश होंगे. परिवार में अपने बुजुर्गों को विदाई देने के लिए पितरों के निमित्त गरीबों को कुछ दान करेंगे. मन से पूर्वजों को श्रद्धांजलि देंगे, जिससे मन काफी भावुक हो जाएगा. उपाय- सूर्यदेव को अर्घ्य दें. काले तिल का दान भी कर सकते हैं.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_virgo.jpg)
कन्या राशि
आज किसी बात को लेकर मन थोड़ा उदास होगा. अश्विन अमावस्या के दिन अपने पितृों के लिए काफी विचारवान रहेंगे. मन में कई विचार आएंगे और उनके लिए कुछ करना चाहेंगे. आप परिवार से दूर हो सकते हैं और किसी के विशेष स्थान पर जाकर पूजा-अर्चना करने से मन शांत होगा. उपाय - काले तिलों से तर्पण करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_libra.jpg)
तुला राशि
आज अमावस्या पर अपने पूर्वजों से अपने जीवन में तरक्की की कामना करेंगे. कोई इच्छा पूरी होने से मन खुश होगा. कहीं से पैसों की आमद होगी. खुशी-खुशी आज का दिन मनाएंगे. उपाय - सफेद रंग के वस्त्र धारण करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_scorpio.jpg)
वृश्चिक राशि
आज सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर आप अपने पिता से विशेष लगाव दिखाएंगे. उनके आदेश का पालन करते हुए कोई बड़ा काम कर सकते हैं. परिवार की खुशियों के बारे में सोचेंगे. मानसिक रूप से तनाव से मुक्त रहेंगे. उपाय- किसी मंदिर में गुड़ का दान करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_sagittarius.jpg)
धनु राशि
अमावस्या पर आज अचानक से कुछ काम बनेंगे. पितृों का आशीर्वाद मिलेगा. आपके मन में उनके प्रति श्रद्धा जागेगी. काम बनने से मन हर्षित होगा और जीवन में खुशी आएगी. उपाय -ॐ पितृ देवाय नमः मंत्र का जाप करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_capricorn.jpg)
मकर राशि
आज अमावस्या पर आपको अपने आसपास होने अपने पितृों के होने का अहसास होगा. उनकी मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे. मन पूरी तरह से धार्मिक होगा. पूजा पाठ में समय लगाएंगे. किसी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं. उपाय- जौ और काले तिलों से तर्पण करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_aquarius.jpg)
कुंभ राशि
आज अमावस्या पर किसी बात को लेकर आप उदास रहेंगे. किसी बात को लेकर आपको निराशा हो सकती है. अकेले में बैठने के बजाय परिवार के बुजुर्गों से सलाह लें. धीरे-धीरे मन हल्का होगा. उपाय -आज मेडिटेशन करें और पूर्वजों की सलाह को याद करके उस पर अमल करें.
![आज का राशिफल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8794600_pisces.jpg)
मीन राशि
आज सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर आप अपने जीवनसाथी से खुश रहेंगे, क्योंकि उनके मन में भी धार्मिकता होगी और साथ मिलकर पूर्वजों को याद करेंगे और कोई अच्छा काम कर सकते हैं. उपाय- पूजा करते समय गेंदे के फूलों का प्रयोग जरूर करें.