रांचीः मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार चक्रवाती तूफान 'तौकते' (tauktae) का असर झारखंड में देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि रविवार को सुबह से आसमान में खिलखिलाती धूप रही. वहीं दोपहर के बाद आसमान में हल्के काले बादल छा रहे, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया. ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चेशायर होम पहुंचकर दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों का पूछा हाल
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 06.mm मांडर रांची में दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में रही. जबकि न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज की गई.
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने संभावना जताई है कि 16 मई से 22 मई तक राज्य लगभग 20 जिलों में वज्रपात की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो एलर्ट भी जारी कर दिया है. अरब सागर में साइक्लोनिक प्रेशर बन है, चक्रवाती तूफान 'तौकते' (tauktae) का झारखंड में असर नहीं दिखेगा. हल्की इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बारिश होने की संभावना है. आकाश में बादल छाए रहेंगे, पर तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.