रांची: गुरुवार को बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान साइक्लोन बुरेवि के पम्बन और कन्याकुमारी के बीच के तट से गुरजने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि झारखंड के मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे झारखंड के मौसम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड का तापमान में कुछ खास परिवर्तन की संभावना नहीं है इसके बाद तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, बदले गए कई गाड़ियों के रूट
पम्बन और कन्याकुमारी के बीच तट से टकराएगा
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन बुरेवि की जानकारी देते हुए बताया है कि यह अभी बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में स्थित है और बुधवार शाम या रात तक श्रीलंका की तट से टकरा सकता है. तूफान श्रीलंका तट से गुजरते हुए 3 तारीख की शाम या 4 तारीख की सुबह तक पम्बन और कन्याकुमारी के बीच तट से टकराएगा, उस दौरान इसकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की संभावना है. हालांकि इस साइक्लोन का असर झारखंड में देखने को नहीं मिलेगा.