रांचीः साइकिलिंग में मास्टर रियान 10 दिसंबर को राजधानी रांची में राज्यपाल रमेश बैस से मिला. बहुत ही कम उम्र में रियान कुमार ने 05 घंटे 17 मिनट के रिकॉर्ड समय में 20.8 किमी/घंटा की अभूतपूर्व गति से 108 किलोमीटर तक बिना रुके साइकिल चलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस पर राज्यपाल रमेश बैस ने खुशी जाहिर करते हुए इसकी उपलब्धि की सराहना की.
इसे भी पढ़ें- पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर मैराथन की पूरी, जामताड़ा पहुंचने पर हुआ स्वागत
राज्यपाल रमेश बैस से मिला रियान कुमार
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस बालक ने बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के 16 इंच एमटीबी किड्स साइकिल पर यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की, उनकी सहनशक्ति और गति प्रशंसनीय है. उनके समर्पण को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (WBR), लंदन द्वारा दर्ज किया गया है. उन्होंने 150 किमी के नए रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन किया है जो जल्द ही सूचीबद्ध होने की संभावना है.
रियान कुमार के पिता कमांडर अनिमेष भारतीय नौसेना में सेवारत हैं. जिनकी 6 साल पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण स्काइडाइविंग दुर्घटना हुई थी. लेकिन वो अभी-भी संघर्ष कर रहे हैं. रियान की मां कमांडर गौरी इसी साल भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हुई हैं. कक्षा 2 में पढ़नेवाला रियान प्रतिष्ठित 200 किमी ब्रेवेट्स डी रैंडोन्यूर्स (बीआरएम) में भाग लेना चाहता है. उसने कहा कि फ्रांस में वार्षिक साइकिल दौड़ टूर डी फ्रांस में भाग लेना भी उनका सपना है. अपने पसंदीदा साइकिल चालकों के बारे में पूछे जाने पर रियान ने कहा कि वो तदेज पोगाकर, जूलियन अलाफिलिप और मार्क कैवेंडिश को फॉलो करते हैं.
कहते हैं हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा होती है किसी में कम तो किसी में कुछ अधिक. बहुत थोड़े बच्चे ऐसे होते हैं जिनमें कोई असाधारण प्रतिभा होती है. आयु के साथ इसमें परिवर्तन भी होता रहता हैं. संभव है बचपन में कोई बच्चा बहुत अच्छे चित्र बनाता हो या साइकिलिंग में रुचि दिखाकर अपनी प्रतिभा निखारने में लगा हो. ऐसे ही हैं चेन्नई के छह साल के रियान कुमार. जिसने रिकॉर्ड समय में 100 किलोमीटर नॉन-स्टॉप पैडल मारकर विश्व साइकिलिंग रिकॉर्ड बनाया है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें 5 घंटे, 17 मिनट और 6 सेकंड में 108.09 किमी की नॉन-स्टॉप दूरी पर साइकिल चलाने वाले सबसे तेज और सबसे कम उम्र के होने के लिए मान्यता दिलाई है. रियान की रिटायर्ड मां से उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने की प्रेरणा मिली और मां की देखरेख में बेटे ने यह कमाल कर दिखाया. उनके माता-पिता नौसेना में अधिकारी थे और उनका परिवार दिल्ली में रहता था, जो हाल ही में चेन्नई शिफ्ट हुआ है.