रांचीः साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी करने का कोई भी चांस हाथ से जाने नहीं देता है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है, यहां एक महिला से साइबर अपराधियों ने किराएदार बनकर एक लाख रुपये खाते से गायब कर दिया है. पीड़ित महिला की प्राथमिकी पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Cyber Crime: नियम से ही नियमों को तोड़ने में माहिर साइबर ठग! हाई टेक अपराधियों के आगे बेबस पुलिस
बरियातू थाना क्षेत्र के एगमा इनक्लेव की रहने वाली महिला फरहत अहमद से किराए पर फ्लैट लेने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से एक लाख की निकासी कर ली है. इस संबंध में फरहत ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फरहत अहमद ने पुलिस को बताया कि एक फ्लैट खाली पड़ा हुआ था. मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया और कहा कि उन्हें किराए पर फ्लैट लेना है. बातचीत के दौरान किराया और एडवांस की राशि तय हुई. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि कुछ पैसा मेरे एकाउंट में भेजे, ताकि खाते की जांच हो जाएगी. इस झांसे में आ गयी और उसके खाते में कुछ रकम डाली. इसके बाद कुछ ही देर में उनके खाते से एक लाख रुपए की निकासी हो गयी.
साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की शिकार हुई महिला ने अपने खाते की जानकारी साइबर अपराधियों को नहीं दी. इसके बावजूद उनके खाते से पैसे गायब हो गए. यह अपने आप में अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में बरियातू पुलिस ने साइबर थाने को जानकारी दी है. इसके साथ ही साइबर सुरक्षा पोर्टल पर भी मामला दर्ज करवाया गया है.
तीन चोर गिरफ्तारः जगन्नाथपुर थाने (Jagannathpur Police Station) की पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल जाने वाले आरोपियों में हटिया स्टेशन रोड के राहुल कुमार, सावन कच्छप और डोरंडा के रहने वाले नसीम शेख शामिल है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जगन्नाथपुर कदम खटाल के रहने वाले ओम प्रकाश तिवारी के घर से बैट्री और मॉनीटर सहित अन्य चीजें चोरी की थी.