रांचीः साइबर अपराधियों ने रेलवे डीएसपी और नगर निगम के नाम पर मुर्गा व्यवसायी से 50 हजार रुपए की मांग की है. इसे लेकर जगन्नाथपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. हटिया स्टेशन रोड निवासी मुर्गा दुकानदार किशोर कुमार हरि को एक साइबर ठग ने फोन किया. उससे 50 हजार रुपए की मांग की. कहा कि राशि नहीं दिया तो उसका दुकान सील कर दिया जाएगा. ठग ने उसे अपने बैंक खाते का नंबर भी दिया है.
हालांकि, मुर्गा दुकानदार ने संबंधित खाते में पैसे नहीं भेजे. परिचितों से घटना का जिक्र किया. इसके बाद किशोर ने जगन्नाथपुर थाने में मामला दर्ज कराया. किशोर के अनुसार, दो दिन से लगातार उसे एक व्यक्ति रेलवे का डीएसपी बनकर फोन कर परेशान कर रहा है. यह कह रहा है कि दुकान लगाने के एवज में अगर वह राशि नहीं देता है तो नगर निगम के जरिए उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उसके खिलाफ केस भी किया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बाइक बेचने के नाम पर 18 हजार की ठगी
ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर युवक से 18 हजार रुपए की ठगी हुई है. इसे लेकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम निवासी राेहित कुमार ने ओलएक्स पर एक स्कूटी का विज्ञापन देखा. संपर्क करने पर साइबर फ्रॉड ने खुद को आर्मी का जवान बताया. इसके बाद स्कूटी के लिए 18 हजार रुपए अलग-अलग मद की राशि मांगी. युवक ने 18 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद युवक को ठगा महसूस हुआ, तब साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.