रांची: इन दिनों दशम फॉल में भारी बारिश के कारण पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके खतरे के कारण बुंडू अनुमंडल पुलिस पूरी टीम के साथ दशम फॉल पहुंची और फॉल के आसपास सुरक्षा का जायजा लिया.
दशम फॉल आने पर फिलहाल रोक
दशम फॉल में घूमते फिरते कोई पर्यटक खतरा न मोल लें इसका ध्यान रखते हुए बुंडू अनुमंडल पुलिस ने सुरक्षा के लिए फिलहाल दशम फॉल पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है. दशम फॉल पर्यटन समिति और स्थानीय समिति ने भी सुरक्षा कारणों से कुछ दिन तक फॉल की तरफ लोगों के आने पर बंदिश लगाया है.
ये भी पढ़ें- विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP
पुलिस चौकस
पर्यटन समिति और स्थानीय समिति ने कहा कि कृषि कार्यों में जुटे होने के कारण स्थानीय लोग भी फॉल के आसपास निगरानी नहीं कर सकते. बुंडू पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल दशम फॉल इलाके को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. कुछ दिनों पूर्व फॉल में रांची के एक व्यक्ति के आत्महत्या की घटना को लेकर भी बुंडू पुलिस चौकस है.