ETV Bharat / city

डीटीओ कार्यालय में नहीं मिल रहा पास, बाहर जाने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें

author img

By

Published : May 11, 2020, 11:52 AM IST

रांची में पास बनवाने को लेकर डीटीओ कार्यालय में लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन कार्यालय बंद है. पास बनवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा वेबसाइट https.epaasjharkhand.nic.in पर जानकारी देने के लिए कहा गया था, लेकिन इस साइट पर कई तकनीकी समस्या आ रही है, जिसको लेकर लोग डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं.

DTO office of Ranchi, डीटीओ कार्यालय
डीटीओ कार्यालय

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगातार जारी है. पिछले एक महीने से लगे लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए डीटीओ कार्यालय में पास बनाने पहुंची कंचन कुमारी बताती हैं कि पिछले 3 सप्ताह से पटना में इलाज कराने के लिए डीटीओ कार्यालय की दौड़ लगा रही हैं, लेकिन न तो परिवहन विभाग की तरफ से दिए गए साइट पर किसी तरह का जवाब मिल रहा है और न ही डीटीओ कार्यालय आने के बाद कुछ बताया जा रहा है. ऐसे में बच्चे की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

देखिए पूरी खबर

वहीं, आरा, बोकारो, नालंदा सहित विभिन्न जगहों पर जाने के लिए लोग डीटीओ कार्यालय के बाहर परेशान होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि उनको प्रशासन की तरफ से पास मुहैया कराया जाए और वह अपने महत्वपूर्ण काम के लिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें.

बता दें कि झारखंड में भी लॉकडाउन के बाद बिहार और अन्य राज्यों के कई लोग फंसे हुए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से यह बताया गया था कि जो भी व्यक्ति अति आवश्यक काम से घर जाना चाहते हैं तो वह डीटीओ कार्यालय से पास बनवाकर निजी गाड़ी से जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में कुल संख्या 157

वहीं, पास बनवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा वेबसाइट https.epaasjharkhand.nic.in पर जानकारी देने के लिए कहा गया था, लेकिन इस साइट पर कई तकनीकी समस्या आ रही है, जिसको लेकर लोग डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन डीटीओ कार्यालय में भी जिला परिवहन अधिकारी के नहीं रहने और ताला लगे रहने की वजह से लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगातार जारी है. पिछले एक महीने से लगे लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए डीटीओ कार्यालय में पास बनाने पहुंची कंचन कुमारी बताती हैं कि पिछले 3 सप्ताह से पटना में इलाज कराने के लिए डीटीओ कार्यालय की दौड़ लगा रही हैं, लेकिन न तो परिवहन विभाग की तरफ से दिए गए साइट पर किसी तरह का जवाब मिल रहा है और न ही डीटीओ कार्यालय आने के बाद कुछ बताया जा रहा है. ऐसे में बच्चे की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

देखिए पूरी खबर

वहीं, आरा, बोकारो, नालंदा सहित विभिन्न जगहों पर जाने के लिए लोग डीटीओ कार्यालय के बाहर परेशान होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि उनको प्रशासन की तरफ से पास मुहैया कराया जाए और वह अपने महत्वपूर्ण काम के लिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें.

बता दें कि झारखंड में भी लॉकडाउन के बाद बिहार और अन्य राज्यों के कई लोग फंसे हुए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से यह बताया गया था कि जो भी व्यक्ति अति आवश्यक काम से घर जाना चाहते हैं तो वह डीटीओ कार्यालय से पास बनवाकर निजी गाड़ी से जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में कुल संख्या 157

वहीं, पास बनवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा वेबसाइट https.epaasjharkhand.nic.in पर जानकारी देने के लिए कहा गया था, लेकिन इस साइट पर कई तकनीकी समस्या आ रही है, जिसको लेकर लोग डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन डीटीओ कार्यालय में भी जिला परिवहन अधिकारी के नहीं रहने और ताला लगे रहने की वजह से लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.